Gangs of Wasseypur के मोस्ट वांटेड Prince Khan के खिलाफ जारी हुआ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस
धनबाद: वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इसकी सूचना यूएई और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को दी गई है। धनबाद पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने प्रिंस खान की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से सहायता मांगी थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस ने जो सूचना जुटाई है, उसके मुताबिक प्रिंस खान दुबई या शारजाह में छिपा है और वहीं से धनबाद कोयलांचल में गैंग ऑपरेट कर रहा है। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में फायरिंग के एक केस के सिलसिले में जारी किया है, जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस उसके खिलाफ पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा एक दूसरे केस में की जा रही जांच के संदर्भ में जारी किया गया है।
प्रिंस को अगर गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पुलिस उसे प्रत्यर्पित कर झारखंड लाने की कोशिश करेगी।
Also Read
- kerala CM के सचिव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI जांच के आदेश पर रोक लगी
- Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को 1000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में CBI Court से मिली जमानत
- 'Kerala HC के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं', DM नवीन बाबू की पत्नी की याचिका Supreme Court ने की खारिज
सनद रहे कि कुछ महीने पहले प्रिंस खान, हैदर अली के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। इसका खुलासा सीआईडी की जांच में हुआ था।
जांच में यह बात भी सामने आई थी कि विदेश भागने के लिए उसने धनबाद पुलिस के ही अफसरों की मदद से पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद धनबाद के एसएसपी ने उसके पासपोर्ट एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी।
प्रिंस खान ने विदेश भागने के बाद वहां से धमकी भरे कई वीडियो जारी किए। उसके गुर्गों ने पिछले छह महीने में धनबाद में हत्या, रंगदारी, फायरिंग के दो दर्जन से भी ज्यादा वारदात अंजाम दिए हैं।
हाल में भी उसके गिरोह ने कई होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर गोलीबारी की थी। प्रिंस खान वासेपुर के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले फहीम खान के लिए काम करता था। फहीम खान जेल में है और वह इस गैंग की कमान संभालना चाहता था।
इसी बात पर उसका फहीम खान से अलगाव हो गया और उसने अलग गैंग बना लिया। फहीम खान के लिए काम करते हुए उसने कई वारदात अंजाम दिए थे। लेकिन नवंबर 2021 में जब उसने फहीम खान के करीबी माने जाने वाले नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या कर दी तो उसका नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उछला।
उसने वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। धनबाद पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस प्रिंस खान के गिरोह के 40 से ज्यादा गुर्गों और उसके मददगारों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उसका आतंक कम नहीं हो रहा।