देश के 5 High Court में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश, 1 माह से लेकर डेढ वर्ष तक का रहेगा कार्यकाल
नई दिल्ली: Chief Justice of India Dhananjaya Y Chandrachud की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम हुई Supreme Court Collegium की बैठक में देश के 5 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है.
राजस्थान, केरला, मद्रास, हिमाचल प्रदेशऔर बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम ने मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार की है.
Collegium स्टेटमेंट के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट में Justice Augustine George Masih, मद्रास हाईकोर्ट में Justice SV Gangapurwala, बॉम्बे हाईकोर्ट में Justice RD Dhanuka , केरला हाईकोर्ट में Justice SV Bhatti और और हिमाचल प्रदेश के लिए Justice M S Ramachandra Rao को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
Also Read
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- 'अप्रैल आखिर तक Bombay HC की नई इमारत के लिए पूरी जमीन सौंप दी जाएगी', महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया
- जयपुर में बम रखने वाले चार आतंकवादियों को राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
Kerala High Court
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने Kerala High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice SARASA VENKATANARAYANA BHATTI की नियुक्ति की सिफारिश की. Kerala High Court के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश Justice S Manikumar आगामी 24 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले है ऐसे में मुख्य न्यायाधीश का रिक्त हो जायेगा.
Justice SV Bhatti आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज है और वर्तमान में तबादले के बाद केरल हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज के तौर पर कार्य कर रहे है.और उनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक रहेंगा.
आन्ध्रप्रदेश के Madanapalle, Chittoor में जन्मे Justice SV Bhatti बेंगलुरू के जगदगुरू रेणुकाचार्य कॉलेज से कानूनी डीग्री हासिल करने के बाद जनवरी 1987 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. हैदराबाद में Andhra Pradesh High Court में प्रेक्टिस करते हुए Justice SV Bhatti ने सरकार के साथ कई विभागो, संस्थानो और बोर्ड के लिए सरकार अधिवक्ता के रूप में कार्य किया.
26 साल के वकालत के अनुभव के बाद 12 अप्रैल 2013 को उन्हे आन्ध्रप्रदेश् हाईकोर्ट में जज एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया.
अलग हाईकोर्ट होने के बाद 1 जून 2014 से वे आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट अमरावती में जज नियुक्त हुए. मार्च 2019 में उनका तबादला केरला हाईकोर्ट किया गया.Justice SV Bhatti के केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट को देश की उच्च न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व मिलेगा.
वर्तमान में देश के किसी भी हाईकोर्ट में आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जज मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत नहीं है.
Rajasthan High Court
Supreme Court Collegium ने Rajasthan High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice Augustine George Masih की नियुक्ति की सिफारिश की हैं. केन्द्र सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की सिफारिश को मंजूर किए जाने पर वे राजस्थान हाईकोर्ट के 41 वे मुख्य न्यायाधीश होंगे.
मूल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज Justice Augustine George Masih वर्तमान में हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज है. उन्हे 10 जुलाई 2008 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था.
पंजाब के रोपड़ में 12 मार्च 1963 को जन्में Justice Augustine George Masih ने St.Mary's Convent School, Kasauli और Saifuddin Tahir High School, Aligarh स्कूली शिक्षा हासिल की. वर्ष 1987 में उन्होने Aligarh Muslim University से LL.B. की डीग्री हासिल करने के बाद पांजाब हरियाणा बार काउंसिल में पंजीकृत हुए.
10 जुलाई 2008 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त होने तक एक अधिवक्त के रूप में उन्होने Supreme Court, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट सहित कई हाईकोर्ट और देशभर की अदालतों में पेरवी करते हुए.
दो दशक के वकालात में उन्होने पंजाब राज्य के लिए Assistant Advocate General, Deputy Advocate General, Additional Advocate General के पद पर भी रहे.
Justice Augustine George Masih की नियुक्ति के साथ ही देश में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के साथ साथ ईसाई समुदाय से आने वाले जजों के रूप में वे हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Madras High Court
Supreme Court Collegium ने Madras High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice SV Gangapurwala के नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को की है. नियुक्ति वारंट जारी होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर उनका कार्यकाल 23 मई 2024 तक होगा.
1962 में जन्मे Justice SV Gangapurwala ने 1985 में अधिवक्ता एसएन लोया के चैंबर से एक अधिवक्ता के रूप में शुरूआत की थी. अधिवक्ता के रूप में वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बॉम्बे मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक, जलगाँव जनता सहकारी बैंक के साथ-साथ डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय जैसे कई वित्तीय संस्थानों के लिए अधिवक्ता रहे.
Justice SV Gangapurwala को 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. दिसंबर 2022 में बॉम्बे हाईकेार्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने के बाद से ही Justice SV Gangapurwala बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे है.
Collegium की बुधवार को हुई बैठक में Justice SV Gangapurwala को बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से पदोन्नति देते हुए Madras High Court के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की सिफारिश की है.
Justice SV Gangapurwala बॉम्बे हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज है और Madras High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल मई 2024 तक रहेगा.
Bombay High Court
Supreme Court Collegium ने Bombay High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice RD Dhanuka के नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को की है. Bombay High Court के सबसे वरिष्ठ जजों में शामिल Justice RD Dhanuka अगले माह 30 मई 2023 को सेवानिवृत हो रहे है.
ऐसे 30 अप्रैल से पूर्व कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलने और नियुक्ति वारंट जारी होने पर वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल एक माह का होगा.
1961 में जन्मे Justice RD Dhanuka मुंबई से ही स्कूली शिक्षा और एलएलबी की डीग्री हासिल करने के बाद 1985 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. Justice RD Dhanuka के पिता रिटायर जस्टिस डी आर धानुका भी जज रहे है. और उन्हे वर्ष 1990 में बॉम्बे हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था.
करीब 27 वर्ष की वकालत के अनुभव के बाद 23 जनवरी 2012 को Justice RD Dhanuka को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया. Justice RD Dhanuka जनवरी 2012 से करीब 13 साल से लगातार बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के रूप में सेवाए दे रहे है और 30 मई 2023 को रिटायर होंगे.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनकी सेवाओं को देखते हुए ही मुख्य न्यायाधीश के रूप में एक माह की अवधि का कार्यकाल होने के बावजूद उनके नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को की है.
कॉलेजियम ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है कि "पिछले 11 वर्षों में, उन्होंने हाईकोर्ट जज के रूप में न्यायिक और प्रशासनिक पक्ष पर पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया है. इस तथ्य के मद्देनजर कि उनका कार्यकाल छोटा है, कॉलेजियम उनकी सेवाओं को देखते हुए सिफारिश कर रहा है.
Himachal Pradesh High Court
Supreme Court Collegium ने Himachal Pradesh High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice M S Ramachandra Rao की नियुक्ति की सिफारिश की
मूल आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जज Justice M S Ramachandra Rao वर्तमान में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज है.
7 अगस्त 1966 को हैदराबाद में जन्में Justice M S Ramachandra Rao ने उस्मानिया विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से 1989 में एल.एल.बी. डीग्री हासिल करने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.
वर्ष 1991 में कैम्ब्रिज यू.के. विश्वविद्यालय से एलएलएम के अध्ययन के लिए कैम्ब्रिज कॉमन वेल्थ स्कॉलरशिप और बैंक ऑफ क्रेडिट एंड कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया.
जून 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त होने से पूर्व तक वे केन्द्र और राज्य सरकार के साथ ही कई बोर्ड, संस्थाओ के अधिवक्ता भी रहे.
अगल हाईकोर्ट होने के बाद वे तेलंगाना हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए जहां से अक्टूबर 2021 में उनका तबादला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर किया गया.
वरिष्ठता के साथ साथ देश के किसी भी हाईकोर्ट में तेलंगाना हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व नही होने के चलते सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने Justice M S Ramachandra Rao को Himachal Pradesh High Court का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.