Rarest of Rare Crime: जबलपुर में दंपति की हत्या के तीन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई
जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर की एक अदालत ने 2021 में अपने पड़ोस में रहने वाले दंपति की हत्या करने के जुर्म में तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अदालत ने इस अपराध को दुर्लभ से दुर्लभतम’’ करार दिया. अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश अनिल चौधरी ने बृहस्पतिवार को तीनों को मौत की सजा सुनाई.
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भागवत उइके ने पीटीआई-भाषा को शुक्रवार को बताया कि अदालत ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाते हुए कहा कि उनका अपराध दुर्लभ से दुर्लभतम’ की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अदालत ने पुष्पराज कुशवाहा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद तीन दोषियों- रवि कुशवाहा, राजा कुशवाहा और विनय कुशवाहा को मौत की सजा सुनाई.
उइके ने कहा कि तीनों ने 14 जून, 2021 को दंपति को चाकू मार दिया था. घायल पति-पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Also Read
- धरी रह गई लोगों की तैयारी, मध्य प्रदेश में नहीं जलेगी 'शूर्पनखा', जानें हाई कोर्ट के रोक लगाने की पूरी वजह
- MP हाई कोर्ट के तीन साल वकालत वाला नियम सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, जानें इस अहम फैसले में SC ने क्या कहा
- इसमें दखल नहीं देंगे... क्यों VIP दर्शन के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार
क्या था मामला?
मामले के विवरण के अनुसार, तीनों पुष्पराज के भाई गोलू के घर में घुस गए और विवाद को लेकर उन्हें, उनकी पत्नी और उनके पांच वर्षीय बेटे प्रतीक को चाकू मार दिया। ये सभी जबलपुर के गोरखपुर मोहल्ले में रहते थे. जब पुष्पराज और उसकी पत्नी, गोलू और उसके परिवार को बचाने आए तो आरोपियों ने दंपत्ति को भी चाकू मार दिया.
उइके ने कहा कि अदालत ने तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 450 (आजीवन कारावास के साथ दंडनीय अपराध करने के लिए घर में अतिचार), धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 34 (साझा इरादा), 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना) और अन्य के तहत भी दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि इन मामलों में सजा साथ साथ चलेगी.