गनप्वाइंट पर IAS की पत्नी से रेप, जांच में खामियां पाने पर कलकत्ता HC ने पुलिस की उधेड़ दी बखिया, दिया ये आदेश
कलकत्ता डॉक्टर रेप-मर्डर की घटना की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि राज्य में एक आईएएस अधिकारी की पत्नी से रेप करने का मामला सामने आया है (Rape With IAS Officer's Wife on gunpoint). जब ये मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के सामने पहुंचा तो अदालत ने फिर पुलिस की जांच में खामियां पाई (Calcutta High Court Found loopholes in police investigation).
पुलिस ने रेप विक्टिम का मेडिकल क्यों नहीं करवाया?
कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने मामले की जांच डिप्टी कमिश्नर लेवल के अधिकारी सौंपने का आदेश दिया. बहस के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा जब रेप की शिकायत दर्ज कराई गई तो पीड़िता का मेडिकल क्यों नहीं कराया गया. कलकत्ता हाईकोर्ट ने एफआईआर सही से दर्ज नहीं करने और चार्जशीट को की खराब स्थिति देखते हुए जांच की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है.
मामले में ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को जमानत पर रिहा किया था. वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत व अग्रिम जमानत को रद्द करते जांच अधिकारी (Investigating Officer) को भी केस से हटा दिया है.
Also Read
- पॉक्सो मामले में कोई समझौता मान्य नहीं... पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इंकार
- योग शिक्षिका के यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व कुलपति दोषी करार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने लगाया 35 लाख का जुर्माना; MP सरकार और पुलिस अधिकारी को भी नहीं...
- रेप पीड़िता का ये अधिकार, इसमें किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी.. अर्बाशन से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी
पुलिस अफसर के खिलाफ जांच के आदेश
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस की लापरवाहियों का पुलिंदा देखते हुए कहा कि पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच भी नहीं की. कलकत्ता हाईकोर्ट को बताया कि आरोपी के परिवार को पुलिस स्टेशन में ही धमकी भी दी गई, इसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. कलकाता हाईकोर्ट ने मामले से जुड़े लेक पुलिस ओपी (थाना प्रभारी), एक सब इंस्पेक्टर, एक सार्जेंट और तीन महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
क्या है घटना?
घटना 14 -15 जुलाई की रात की है, जिसमें आरोपी ने रात 11:30 बजे पीड़िता के घर में घुसकर बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. घटना के अगले दिन पीड़िता नजदीकी लेक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई. पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने घंटो तक उसे बिठा कर रखा और संज्ञीन अपराध होने के बावजूद मामूली धाराओं में शिकायत दर्ज की. पीड़िता ने अदालत को बताया कि पुलिस स्टेशन में आरोपी के परिवार ने पीड़िता को धमकी दी थी. पीड़िता शिकायत को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के समक्ष याचिका लेकर गई, तब जाकर अदालत ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए.