Advertisement

राम ने सेतु बनाकर भारत को श्रीलंका से जोड़ा, और लोग उनका उत्सव सड़क जाम कर मना रहे, Rajasthan High Court ने की टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को सेलिब्रेट करने के दौरान सड़क जान करने की घटना पर स्वत: संज्ञान में लिया. साथ ही आगे से हाईकोर्ट की ओर आनेवाली सड़को पर जाम नहीं लगे, जिला प्रशासन को इसका ध्यान रखने के दिशानिर्देश दिए.

Written By My Lord Team | Published : January 23, 2024 3:38 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार के दिन राज्य में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की. इस दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस और जिला प्रशासन के रवैये की कड़ी आलोचना की.

हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

राजस्थान हाईकोर्ट ने सड़क जाम करने के विषय को स्वत: संज्ञान में लिया. जस्टिस दिनेश मेहता की बेंच ने कहा,

Advertisement

" राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के चलते सारा देश उत्सव मना रहा है. लेकिन असली उत्सव तब होगा जब समाज राम के आदर्शों और गुणों को अपने आचरण में लाएगा, जिसे राम ने अपनाया था"

Also Read

More News

कोर्ट ने राज्य के लोगों के द्वारा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को सेलिब्रेट करने के लिए सड़क जाम करने पर आपत्ति जताई. कोर्ट ने कहा, कि

Advertisement

"राम ने समुद्र में सेतु बनाकर देश को श्रीलंका से जोड़ने का काम किया. वहीं, लोग सड़क जाम कर राम के नाम पर उत्सव बना रहे हैं."

हाईकोर्ट आनेवाली सड़कों पर न लगे जाम

कोर्ट ने मामले में निर्देश देते हुए कहा, कि पुलिस कमिश्नर और जिला प्रशासन ध्यान रखें कि आगे से किसी जुलूस, धरना और प्रदर्शन के लिए हाईकोर्ट तक आनेवाली सड़कों को जाम नहीं किया जाए.

जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट को सूचित करते हुए कहा कि सड़क से ब्लाकेज पूरी तरह से हटा दिए गए है. वहीं, मामले में प्रशासन की ओर से एडिश्नल एजवोकेट जनरल अनिल जोशी पेश हुए है.