Advertisement

Rajasthan High Court ने सूर्य नमस्कार पर रोक की मांग वाली याचिका की खारिज, कहा- याचिकाकर्ता योग्य संस्था नहीं हैं, जानें पूरा मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू करने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज की.

Written By My Lord Team | Published : February 15, 2024 1:17 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की मांग वाली याचिका को खारिज की. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-E-Hind) ने याचिका में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के उस फैसले को चुनौती दिया था, जिसमें राज्य के स्कूलों में सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) को लागू करने के आदेश थे. कोर्ट ने सुनवाई करने से मना करते हुए कहा, जमीयत उलेमा-ए-हिंद एक पंजीकृत संस्था नहीं है. जिस वजह से याचिका करने का अधिकारी नहीं है.

सूर्य नमस्कार हो वैकल्पिक

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अपनी याचिका में मांग किया, कि राज्य सरकार ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार सभी बच्चों के लिए अनिवार्य किया है. राज्य सरकार का ये निर्णय संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करता है. इसे सभी के लिए लागू करना असंवैधानिक है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस फैसले को रद्द करने या वैकल्पिक करने की मांग की है. बता दें कि, संविधान का अनुच्छेद 25, हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता की इजाजत देता है.

Advertisement

कोर्ट ने कहा,

Also Read

More News

“कोई संगठन हाई कोर्ट में तभी याचिका दायर कर सकता है जब वो पंजीकृत हो या याचिका व्यक्तिगत रूप से दायर की जा सकती है.”

AIMIM ने भी किया ये मांग

सूर्य नमस्कार को स्कूलों में लागू करने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी एक याचिका दायर की है. राजस्थान हाईकोर्ट में इस याचिका पर 20 फरवरी 2024 के दिन सुनवाई होनी है.

Advertisement

सभी बच्चों पर लागू होगा ये नियम

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा, कि उन्हें सूर्य नमस्कार को चुनौती देने वाली याचिका के विषय में कोई जानकारी नहीं है. राज्य के शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने बताया. सूर्य नमस्कार कोई धार्मिक क्रिया नहीं है, बल्कि एक प्रकार का योग है. इसे विश्व के कई देशों ने भी अपने यहां लागू किया है.

सूर्य नमस्कार क्या होता है?

सूर्य नमस्कार’ का शाब्दिक अर्थ सूर्य को अर्पण या नमस्कार करना है. ये योग आसन शरीर को सही आकार देने और मन को शांत और स्वस्थ रखने का उत्तम तरीका है. सूर्य नमस्कार 12 शक्तिशाली योग आसनों का एक समन्वय है, जो एक उत्तम कार्डियो-वॅस्क्युलर व्यायाम भी है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.