Advertisement

PMLA के आरोपी के विदेश जाने की मांग का ED ने किया विरोध, तो मुंबई कोर्ट ने नीरव मोदी, विजय माल्या का हवाला दे दिया

विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी, (बाएं से दाएं)

मुंबई कोर्ट ने PMLA के एक आरोपी की जमानत शर्तों में राहत देते हुए उसे विदेश जाने की इजाजत दी है. हालांकि ED ने इस मांग का विरोध किया, जिस पर मुंबई कोर्ट ने नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी का जिक्र किया.

Written By Satyam Kumar | Published : June 3, 2024 11:39 AM IST

Fugitive Businessman: PMLA के आरोपी के विदेश जाने की मांग का ED ने किया विरोध, तो मुंबई कोर्ट ने नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी का हवाला दिया. अदालत ने इन भगोड़े बिजनेसमैन का नाम लेते हुए कहा कि अगर जांच एजेंसी इन भगोड़े बिजनेसमैन के खिलाफ समय से एक्शन लेती तो वे देश से भाग निकलने में सफल नहीं हो पाते.

अदालत मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई कर रही थी. मामले में आरोपी ने जमानत की शर्तों में राहत देने की मांग की. आरोपी ने मांग किया कि अदालत उसकी जमानत शर्तों में छूट देते हुए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दें. उसे व्यवसायिक कारणों से विदेश जाना पड़ रहा है.

Advertisement

तो भागने में कामयाब नहीं होते...

मुंबई कोर्ट में, पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट जज एमजी देशपांडे ने जमानती शर्तों में राहत देने की मांग को सुना. इस दौरान ईडी की ओर से मौजूद एडवोकेट सुनील गोंसाल्वेस ने इस मांग का विरोध किया.

Also Read

More News

विदेश जाने की मांग पर जज ने देश से भाग निकले भगोड़े बिजनेसमैन का जिक्र किया. अदालत ने कहा कि अगर जांच एजेंसी इन्हें समय से गिरफ्तार कर लेती, तो वे देश से भागने में सफल नहीं हो पाते.

Advertisement

जज ने कहा,

""मैंने इस दलील पर गंभीरता से जांच की और यह पाया कि ये सभी लोग जांच एजेंसियों की विफलता के कारण भाग निकले, जिन्होंने उन्हें समय पर गिरफ्तार नहीं किया."

अदालत ने पाया कि अगर जांच एजेंसी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के खिलाफ समय से कार्रवाई करती, वे देश से भागने में सफल नहीं पाते.

कहां है अभी भगोड़े बिजनेसमैन?

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी और विजय माल्या अभी यूके(United Kingdom) में है. अदालत ने इन्हें भगोड़े आर्थिक अपराधी (Fugitive Economic Offenders) घोषित किया है. वहीं, चोकसी अभी डोमिनिका में छिपा है, ED उसे FEO घोषित करने को लेकर कार्यवाही कर रही है.

हालांकि, अदालत ने व्योमेश शाह के आवेदन को स्वीकार किया है. उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी है. लेकिन उन्हें अपनी यात्रा का विवरण ED से शेयर करना होगा.

ये वाला मामला क्या है?

मुंबई कोर्ट से जमानत की शर्तों में छूट की मांग करते हुए विदेश जाने देने की मांग की. ये मामला साल 2022 के एक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. पीएमएलए कोर्ट में ED की चार्जशीट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने व्योमेश शाह को समन किया. समन की तामील करते हुए वे अदालत के सामने पेश हुए. अदालत ने सशर्त जमानत दी, जिनमें आरोपी को विदेश जाने की अनुमति नहीं थी. अब व्योमेश शाह ने इसी शर्त में थोड़ी छूट देने की मांग की थी, जिसे मुंबई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.