सीजेआई के सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति भारतीय भाषााओं में उपलब्ध कराने के लक्ष्य की पीएम मोदी ने की सराहना
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की हालिया बयान के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने ये फैसला लिया है कि सभी भारतीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' यह एक प्रशंसनीय विचार है, अगर इस विचार को लागू किया जाता है तो इससे लोगों को, खासकर युवाओं को मदद मिलेगी.
"भारत में कई भाषाएं हैं, जो हमारी सांस्कृतिक जीवंतता में इज़ाफ़ा करती हैं. केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसमें इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विषयों का अध्ययन करने का विकल्प शामिल है."
Also Read
- भावनाओं को जरूरत से अधिक बहकने नहीं दिया जा सकता... PM Modi के विवादित टिप्पणी करने के मामले में दर्ज FIR रद्द करने से इंकार करते हुए Allahabad HC ने कहा
- CJI बनते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई, राष्ट्रपति द्रौपदी, PM Modi सहित इन नेताओं ने दी बधाई
- PM Modi वाला कार्टून हटाने पर ही वेबसाइट अनब्लॉक होगी... मद्रास हाई कोर्ट की आनंद विकटन प्राइवेट लिमिटेड को दो टूक
CJI ने एक समारोह में कही थी बात
"हाल ही में एक समारोह में, माननीय CJI न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में SC के निर्णयों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की बात कही थी. उन्होंने इसके लिए तकनीक के उपयोग का भी सुझाव दिया.
CJI चंद्रचूड़ ने शनिवार को संकेत दिया था कि तेजी से डिजिटल होती दुनिया में भारतीय न्यायपालिका के लिए अगला कदम संभवत: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराना होगा.
सीजेआई बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
CJI ने कहा था, "मैं मद्रास के एक प्रोफेसर से मिला, जो AI में काम करते हैं और अगला कदम हर भारतीय भाषा में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रतियों का अनुवाद करना है."
सीजेआई ने कहा था कि अंग्रेजी में निर्णय एक गांव में रहने वालों के लिए उपयोगी नहीं हैं क्योंकि वो अंग्रेजी की बारीकियों को नहीं समझते हैं.
सीजेआई ने कहा था, "जब तक हम नागरिकों तक उस भाषा में नहीं पहुंचेंगे, जिसे वो समझ सकते हैं, जिस तरह से वो समझ सकते हैं, जो काम हम करते हैं, तब तक हम हमारी 99 प्रतिशत आबादी तक नहीं पहुंच पाएंगे."
मुंबई में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीजेआई के भाषण की क्लिप को भी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर साझा किया.