कार्यकर्ता के आर्मस्ट्रांग को बसपा कार्यलय में दफनाने की मांग को लकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका
To Bury K Armstrong's Body In Chennai's BSP Office: मद्रास उच्च न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमिलनाडु प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की पत्नी के पोरकोडी की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय में नेता के पार्थिव शरीर को दफनाने की मंजूरी मांगी गई है. बसपा कार्यकर्ता के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार शाम चेन्नई में उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने हत्या की. देश भर में इस घटना को लेकर रोष है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती भी दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंची है.
बसपा कार्यालय में के आर्मस्टांग को दफनाने की उठी मांग
मद्रास उच्च न्यायालय के जस्टिस वी भवानी सुब्बारायण ने कहा कि जिस स्थान पर याचिकाकर्ता ने आर्मस्ट्रांग के शरीर को दफनाने की योजना बनाई थी, वह एक रास्ता है. जस्टिस सुब्बारायण ने, यह पाते हुए कि पार्टी कार्यालय एक आवासीय क्षेत्र में है, याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या उनके पास बीएसपी नेता के शरीर को दफनाने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान है.
'रिहायशी क्षेत्र' को लेकर सरकार ने जताई आपत्ति
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता के वकील ने विकल्प बताने के लिए दोपहर 1 बजे तक का समय मांगा. इसके बाद मामले की सुनवाई दोपहर 2:15 बजे के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सरकार ने इस पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि यह रिहायशी इलाका है.
Also Read
- 'सत्ता का दुरुपयोग.. मात्र 115 रुपये में धोखाधड़ी से दफ्तर पर कब्जाने की कोशिश', सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी को लगाई फटकार
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका! जानें क्यों पीलीभीत कार्यलय खाली करने के मामले में Supreme Court ने दखल देने से किया इंकार
दिवंगत के आर्मस्ट्रांग को बसपा सुप्रीमो ने दी श्रद्धांजलि
के आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के कॉरपोरेशन स्कूल ग्राउंड में रखा गया है. इससे पहले आज पार्टी सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की. बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की.
मायावती ने कहा, मैं राज्य सरकार, खासकर सीएम से राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं. खासकर कमजोर वर्गों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. अगर सरकार गंभीर होती, तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता. चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं.
पुलिस के अनुसार, बीएसपी नेता की नृशंस हत्या के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, पुलिस कई दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुटी है.