Advertisement

दिल्ली, मुंबई में जनहित याचिकाओं को ब्लैकमेल के साधन के रूप में इस्तेमाल किया गया

सुप्रीम कोर्ट एक ऐसे मामले की सुनवाई कर रहा था जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका दायर करने वाली संस्था पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट के अनुसार जनहित याचिका दायर करने वाली संस्था ने मुंबई में infrastructure projects को टारगेट करते हुए ब्लैकमेल कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर सहमति जताते हुए जुर्माने के आदेश को बरकरार रखा है.

Written By nizamuddin kantaliya | Published : December 16, 2022 12:33 PM IST

नई दिल्ली, सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने शुक्रवार को शीतकालीन अवकाश से पूर्व अंतिम कार्यदिवस पर महत्वपूर्ण बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश को बरकरार करते हुए बेहद सख्त टिप्पणी की है.

सीजेआई की पीठ ने कहा कि दिल्ली—मुंबई में (PIL) जनहित याचिकाओं को infrastructure projects को ब्लैकमेल करने के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए 1 लाख रूपये के जुर्माने के आदेश को बरकरार रखा.

Advertisement

ब्लैकमेल का एक साधन

याचिका को खारिज करते हुए सीजेआई ने कहा कि जब एक जनहित याचिका में किसी विशेष संपत्ति को टारगेट किया जाता है तो हाईकोर्ट को अक्सर पता होता है कि पार्टी ने अदालत का दरवाजा क्यों खटखटाया है.

Also Read

More News

Advertisement

पीठ ने कहा कि "जनहित याचिकाएँ ब्लैकमेल का एक साधन बन सकती हैं जब यह एक infrastructure projects का मुद्दा उठाती हो. यह वास्तव में ऐसी परियोजनाओं को टारगेट करने के लिए एक मुद्दा बनाता है. हाईकोर्ट ने वास्तव में इस मामले में उस मुद्दे को पहचान लिया है..

संस्था का दावा था गलत

याचिकाकर्ता सारथी सेवा संघ ने मुंबई के वर्ली में एक भूखंड के पुनर्विकास को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सारथी सेवा संघ ने जनहित याचिका में अपनी संस्था के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि यह संस्था promoting the ecology पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने का कार्य करती है.

हाईकोर्ट ने संस्था के इस दावे की सत्यता के लिए संस्था के Memorandum of Association पेश करना का आदेश दिया. संस्था की और से हाईकोर्ट में Memorandum of Association पेश करने पर हाईकोर्ट ने पाया कि संस्था के दावे के अनुसार ऐसा कोई सामग्री नही थी. साथ ही याचिकाकर्ताओं में से एक व्यक्ति का संस्था से भी कोई संबंध नही था.

न्यायालय का समय

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सारथी सेवा संघ पर अदालत का समय खराब करने के लिए 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को भी खारिज करने का आदेश दिया-हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की.

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश से सहमति जताते हुए कहा कि इस मामले में (PIL) जनहित याचिका का टारगेट उस योजना को नुकसान पहुंचाना था.