Advertisement

पीएफ धोखाधड़ी मामले में रॉबिन उथप्पा को मिली अंतरिम राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर आरोप लगाया गया कि एक कंपनी के निदेशक रहने के दौरान उन्होंने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा, लेकिन उस अंशदान को जमा करने में वह विफल रही, जिसके परिणामस्वरूप 23.36 लाख रुपये का बकाया रह गया.

Written By Satyam Kumar | Published : January 1, 2025 12:02 PM IST

कर्नाटक हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को मंगलवार को अंतरिम राहत देते हुए भविष्य निधि (पीएफ) धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर अस्थायी रोक लगा दी है. बेंगलुरू पुलिस ने 21 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जो क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त के निर्देशों पर आधारित था. पूर्व क्रिकेटर पर आरोप है कि सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स के निदेशक रहते उन्होंने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ अंशदान काटा, लेकिन उसे जमा नहीं किया.

रॉबिन उथप्पा की गिरफ्तारी पर कर्नाटक HC ने लगाई रोक

जस्टिस सूरज गोविंदराज की अवकाशकालीन पीठ ने वसूली नोटिस और गिरफ्तारी वारंट रद्द करने को लेकर उथप्पा की याचिका पर संबंधित कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया है. सुनवाई के दौरान उथप्पा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी ने दलील दी कि क्रिकेटर कंपनी के संस्थापक कृष्णदास थंडनंद हवड़े के साथ अपने समझौते के अनुसार, उनके मुवक्किल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कार्यों में शामिल नहीं थे. नवदगी ने जोर देकर कहा कि ईपीएफ अधिनियम के तहत उथप्पा को नियोक्ता (Employer)के रूप में जवाबदेह नहीं ठहराया जा सकता है.

Advertisement

कर्नाटक हाईकोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद अंतरिम राहत देते हुए रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर अस्थायी रूप से रोक लगाया है.

Also Read

More News

क्या है मामला?

बेंगलुरू पुलिस ने चार दिसंबर को क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त के निर्देशों के आधार पर 21 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसमें सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स में निदेशक के रूप में उथप्पा की पूर्व भूमिका से जुड़े बकाया की वसूली की मांग की गई थी.

Advertisement

आरोपों में कहा गया है कि कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ अंशदान काट लिया, लेकिन उस अंशदान को जमा करने में वह विफल रही, जिसके परिणामस्वरूप 23.36 लाख रुपये का बकाया रह गया. उथप्पा ने 2018 से मई 2020 में अपने इस्तीफे तक कंपनी के निदेशक के रूप में कार्य किया.

(खबर पीटीआई इनपुट के आधार पर है)