Advertisement

हिंदुओं को शाही ईदगाह परिसर में पूजा की अनुमति हेतु याचिका मथुरा की अदालत में दायर

Shahi Idgah

जिला सरकार के वकील संजय गौड़ ने कहा, ‘‘नया मुकदमा उच्चतम न्यायालय के वकील और दिल्ली निवासी हरि शंकर जैन द्वारा दायर किया गया है, जो याचिकाकर्ता हैं. मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी.’’

Written By My Lord Team | Published : May 25, 2023 1:20 PM IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश): मथुरा की एक अदालत में एक याचिका दायर कर शाही ईदगाह परिसर में हिंदू श्रद्धालुओं को पूजा सेवा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है. समाचार एजेंसी भाषा से मिली जानकारी के अनुसार याचिका में दावा किया गया है कि यह ईदगाह उस भूमि पर बनाया गया था जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है और जहां एक मंदिर था. इसके साथ ही मथुरा की विभिन्न अदालतों में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में दायर मुकदमों की संख्या 15 हो गई है.

जिला सरकार के वकील संजय गौड़ ने कहा, नया मुकदमा उच्चतम न्यायालय के वकील और दिल्ली निवासी हरि शंकर जैन द्वारा दायर किया गया है, जो याचिकाकर्ता हैं. मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी.’’

Advertisement

उन्होंने बताया कि वादियों ने शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव, उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ, श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास मथुरा के प्रबंध न्यासी व श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान मथुरा के सचिव को प्रतिवादी बनाया है.

Also Read

More News

बुधवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए जैन ने कहा कि याचिका में अनुरोध किया गया है कि ईदगाह परिसर में स्थित भगवान कृष्ण की जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं को पूजा सेवा करने का अधिकार दिया जाए.

Advertisement

जैन ने यह भी बताया कि याचिका में अनुरोध किया गया है कि शाही ईदगाह न्यास इलाके में बने ढांचों को हटा दें.