Advertisement

अब इस उच्च न्यायालय में होगी Hybrid Mode में सुनवाई - जानिये तारीख और अन्य डिटेल्स

आपको बता दें कि फरवरी के महीने में जस्टिस एस के कौल और अभय श्रीनिवास की सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा था कि सभी हाई कोर्टों की सुनवाई में हाईब्रिड मोड का विकल्प होना चाहिए.

Written By My Lord Team | Published : April 5, 2023 11:47 AM IST

नई दिल्ली: तेलंगाना हाई कोर्ट में हाल ही में एक नोटिस में कहा गया है कि तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की कार्यवाही अब 10 अप्रैल से हाईब्रिड (Hybrid) कार्यवाही होगी. नोटिस में यह भी कहा गया है कि कोर्ट का कोर्ट रूम 1, जहां चीफ जस्टिस बैठते हैं, दोनों तरह की, फिजिकल और वर्चुअल, सुनवाई होगी.

इसके तहत वकीलों को या तो व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का अवसर मिलेगा या वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं.

Advertisement

तेलंगाना हाई कोर्ट की नोटिस में बैठक का लिंक भी साझा किया गया है. साथ ही सभी अधिवक्ताओं से हाईब्रिड मोड के इस विकल्प का प्रयोग करने का अनुरोध भी किया गया है .

Also Read

More News

आपको बता दें कि फरवरी के महीने में जस्टिस एस के कौल और अभय श्रीनिवास की सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा था कि सभी हाई कोर्टों की सुनवाई में हाईब्रिड मोड का विकल्प होना चाहिए.

Advertisement

जबकि भारत के सुप्रीम कोर्ट में 2021 से हाईब्रिड मोड में सुनवाई शुरू की गई थी.हाइब्रिड मोड को शुरू में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए और एहतियाती कारणों से शुरू किया गया था, इसलिए सभी के लिए सुरक्षित तरीके से अदालती कार्यवाही में भाग लेना संभव है.

सुप्रीम कोर्ट ने पहले एक सुनवाई के दौरान कहा है कि प्रत्येक अदालत को बेहतर दक्षता के लिए हाईब्रिड मोड का उपयोग करना चाहिए. हाईब्रिड मोड से वकीलों और लोगों को अदालतों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलती है, इससे मुकदमों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी.