एनएलयू दिल्ली में लॉ करना हुआ महंगा, नए छात्रों के लिए शुल्क दोगुना
नई दिल्ली: एनएलयू दिल्ली ने आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश करने वालो छात्रों के लिए निर्धारित फीस में बढोतरी की है.अब तक दिल्ली एनएलयू में आने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष सेमेस्टर के लिए करीब फीस के रूप में ₹1,63,500 जमा करना होता था. लेकिन जून 2023 में आने वाले नए छात्रों के लिए यह राशि प्रतिवर्ष की फीस के लिए ₹3,20,000 होगी.
एनएलयू में लॉ करना वैसे भी आम स्टूडेंट के लिए आसान नहीं था ऐसे में एनएलयू दिल्ली द्वारा की गयी इस फीस वृद्धि से कई गरीब छात्रों को बड़ा झटका लगा हैं.
दोगुनी हुई फीस
एनएलयू दिल्ली ने BA LLB (Hons) के लिए पिछले सप्ताह जारी किए फीस नोटिस के अनुसार अब प्रत्येक छात्र को टयूशन फीस के तौर पर करीब 1 लाख 35 हजार रूपये प्रतिवर्ष चुकाने होंगे. वही वर्ष 2022 के लिए यहीं राशि मात्र 85 हजार रूपये प्रतिवर्ष थी.
National Law University Delhi ने स्टूडेंट वेलफेयर फंड में भी करीब तीन गुणा बढोतरी की है. अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन प्रति वर्ष छात्रों से 2500 रुपये स्टूडेंट वेलफेयर फंड में वसूल करता था, जिसके बढाकर नए साल से 7000 रूपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है.
फीस का नया स्ट्रक्चर
अब तक जहां फीस के लिए 13 सेक्शन अगल अगल वितरित किए गए थे. वहीं नए सत्र से फीस स्ट्रक्चर को केवल 8 सेक्शन में बांटा गया है.
नए सत्र में एडमिशन फीस के तौर पर प्रतिवर्ष 10 हजार, एकेडमिक सुविधाओं के लिए 43000 रुपये, यूटिलिटी सर्विस के लिए 20 हजार रुपये के साथ ही एक बार जमा करायी जाने वाली रिफंडेबल राशि के तौर पर 25000 रुपये जमा कराने होंगे. नए सत्र में छात्रों को मेस चार्ज के लिए 45000 हजार रूपये प्रतिवर्ष भुगतान करना होगा.
एनएलयू दिल्ली के हॉस्टल के लिए वर्ष 2018 में नया एसी इंस्टॉल किया गया था. जिसके बाद छात्रों से इसकी एवज में फीस के साथ 18000 रुपये की फीस वृद्धि 2018 से ही शामिल किया गया था
कुलपति ने किया बचाव
दूसरी तरफ एनएलयू द्वारा की गयी इस बढ़ोतरी का प्रभारी कुलपति प्रो डॉ.हरप्रीत कौर ने बचाव किया है. उनके अनुसार एनएलयू दिल्ली में वर्ष 2013—14 से फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई फीस में टयूशन फीस और इंटरनेट के साथ अन्य सामग्री का फीस भी शामिल की गयी है.
एनएलयू प्रशासन पिछले 3—4 सालों से लागत में हुई वृद्धि के आधार पर फीस बढोतरी करने पर विचार कर रहा था. जिसे वर्ष 2023 से लागू किया जा रहा है. लेकिन एक साथ दोगुना करने से आने वाले नए छात्रों के लिए मुश्किल बढ गयी है.
देश में लगातार कई एनएलयू लगातार फीस वृद्धि कर रहे है. अगस्त 2022 में जबलपुर के धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने भी पुनर्परीक्षा की फीस दस गुना बढ़ाने को मंजूरी भी दे दी है.