Advertisement

कोलकोता में रामनवमी हिंसा की जांच अब करेगी NIA, High Court ने दिए आदेश

बंगाल में पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में दो समुदायों में झड़प के बाद हुई थी. हिंसा का दूसरा मामला डालखोला (उत्तर दिनाजपुर जिले) में सामने आया था. जहां पर हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 27, 2023 12:32 PM IST

नई दिल्ली: Calcutta High Court ने रामनवमी के दौरान हावड़ा, हुगली और डालखोला में हुई हिंसा के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को मामला ट्रांसफर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की पीठ ने ये आदेश दिया है.

Advertisement

जनहित याचिका में हिंसा के दौरान बम विस्फोट होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एनआईए को सौंपने का अनुरोध किया गया था।

Also Read

More News

अब तक इस मामले की जांच बंगाल पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच बंगाल पुलिस से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच ट्रांसफर करने के आदेश दिए है.

Advertisement

कोलकोता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस को दो सप्ताह के भीतर मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज केन्द्र सरकार को ट्रांंसफर करने के आदेश दिए है.केंद्र को इसके बाद एनआईए को दस्तावेज भेजने के निर्देश दिए गए है.

बंगाल में पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में दो समुदायों में झड़प के बाद हुई थी. हिंसा का दूसरा मामला डालखोला (उत्तर दिनाजपुर जिले) में सामने आया था. जहां पर हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.