फटी OMR शीट के दावे वाली NEET एस्पिरेंट पर NTA करेगी कार्रवाई? Allahabad HC ने तो अपनी मंशा जाहिर कर दी है
NEET UG 2024: नीट पेपर लीक के विवादों के बीच लखनऊ की एक छात्रा आयुषी ने NTA पर फटी OMR शीट देने का आरोप लगाया था. उसने आरोप लगाया कि NTA ने उसे फटी हुई OMR शीट ईमेल किया था. अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में NEET एस्पिरेंट के दावे को गलत साबित कर दिया है. NTA का पक्ष सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगल NTA चाहे तो उस छात्रा के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकता है (NTA can take legal action against NEET aspirant Ayushi).
NTA चाहे तो लीगल एक्शन ले सकती है: HC
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुना. सुनवाई के दौरान NTA ने छात्रा के आरोपों के खंडन के लिए OMR शीट प्रस्तुत की, जो बिल्कुल सही हालत में थी. जैसा कि छात्रा ने दावा किया था, उससे इतर उसका आंसर शीट सही सलामत था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने NTA के दावे को सही पाया. उसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, कि अगर NTA चाहे तो छात्रा के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है.
Also Read
- सालार मसूद गाजी के 'उर्स' आयोजित करने देने की मांग, जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ Allahabad HC में याचिका दाखिल
- Justice Yashwant Varma को लेकर क्या तय हुआ? जब CJI Sanjiv Khanna से मिलने पहुंचे छह बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट
- 'नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना Attempt to Rape नहीं', इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'असंवेदनशील'
छात्रा ने NTA पर लगाए थे आरोप
NEET एस्पिरेंट आयुषी ने NTA पर फटी हुई आंसर (OMR) शीट भेजने का आरोप लगाया था. उसने भेजी गई आंसर शीट की फोटोकॉपी का दावा किया था. छात्रा का ये वीडियो खूट वायरल हुआ था. हालांकि, NTA ने उस वक्त भी छात्रा के दावे को मानने से इंकार किया था.