Advertisement

NCLT ने Future Retail की दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 17 अगस्त तक बढ़ाई

एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया 20 जुलाई, 2022 को शुरू की थी

Written By My Lord Team | Published : July 21, 2023 12:57 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (National Company Law Appellate Tribunal - NCLT) ने कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 17 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकरी दी.

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कंपनी ने कहा कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने एफआरएल को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से 33 दिन की अवधि के लिए बाहर रखने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

एफआरएल ने कहा, एनसीएलटी ने 17 जुलाई, 2023 को एफआरएल की अर्जी पर सुनवाई की और उसे सीआईआरपी के लिए 33 दिन की छूट’ की अनुमति दी.’’

Also Read

More News

90 दिन का मिला था वक्त

कंपनी ने कहा, इसके तहत अब एफआरएल की सीआईआरपी को पूरा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2023 है.’’ ऋण चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की थी.

Advertisement

इससे पहले एनसीएलटी की पीठ ने सीआईआरपी को पूरा करने के लिए 15 जुलाई, 2023 तक 90 दिन की छूट दी थी. दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत सीआईआरपी को मुकदमेबाजी में लगने वाले समय को जोड़कर सीआईआरपी को 330 दिन में पूरा करना होता है.

एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया 20 जुलाई, 2022 को शुरू की थी. संहिता की धारा 12(1) के अनुसार, सीआईआरपी आरंभ होने की तारीख से इसे 180 दिन की अवधि के भीतर पूरा करना होता है. किसी भी विस्तार या मुकदमेबाजी की अवधि सहित सीआईआरपी को अनिवार्य रूप से अधिकतम 330 दिन में पूरा किया जाना चाहिए.