मेरी शीर्ष प्राथमिकता सभी को त्वरित न्याय दिलाने की होगी: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया. उन्होंने कामकाज संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, मेरी शीर्ष प्राथमिकता सभी को त्वरित न्याय दिलाने की होगी".
एक सवाल के जवाब में नए केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका के बीच कोई टकराव नहीं है.
आपको बता दे की मेघवाल स्वतंत्र प्रभार के साथ विधि एवं न्याय राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभालने वाले तीसरे मंत्री होंगे. इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मेघवाल को नई जिम्मेदारी दी गयी है.
Also Read
- हमारे कंधे मजबूत है... BJP MP निशिकांत दुबे की विवादित टिप्पणी से जुड़े मामले पर CJI Sanjiv Khanna ने सुनवाई से किया इंकार
- BJP MP निशिकांत दुबे के बयान को सोशल मीडिया से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह करेगी सुनवाई
- बीजेपी सांसद Nishikant Dubey के खिलाफ अदालत की अवमानना चलाने की मांग, अटॉर्नी जनरल को लिखी चिट्ठी
अर्जुन राम मेघवाल ने किरेन रीजीजू की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है जिन्हें मंत्रिमंडल में अचानक किए गए फेरबदल में विधि एवं न्याय मंत्री के पद से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने ये फैसला किया है.
मेघवाल जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प और संसदीय मामलों के मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं. उन्हें वर्ष 2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी मिल चुका है.
राजस्थान के बीकानेर से ही ताल्लुक रखने वाले बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल पगड़ी बांधकर साइकिल पर सवार होकर संसद में जाने वाले नेता के तौर पर चर्चा में आए थे. राजनीति में शामिल होने के लिए मेघवाल ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना लिया था.
किरेन रीजीजू ने मेघवाल से मुलाकात की और नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी.