Advertisement

मुस्लिम बहुविवाह और निकाह-हलाला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट करेगी 5 जजों की नई पीठ का गठन

पीठ के 5 में से 3 सदस्यों के सेवानिवृत होने के चलते बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ दायर 8 याचिकाओं पर सुनवाई नही हो पा रही थी, जिसके चलते उपाध्याय के अधिवक्ता ने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया.

Written By Nizam Kantaliya | Published : January 20, 2023 10:20 AM IST

नई दिल्ली:मुस्लिम समाज में पुरूषों द्वारा एक से अधिक महिला के साथ विवाह और निकाह हलाला की प्रथा पर बैन लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.

सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ अब इन दोनों ही मामलों पर सुनवाई करेगी. भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर करते हुए मुस्लिमों में बहुविवाह और निकाह हलाला की प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है.

Advertisement

पहली बार यह मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जुलाई 2018 आया था, सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मामले को संविधान पीठ के पास भेज दिया था.

Also Read

More News

पीठ के दो सदस्य सेवानिवृत

शुक्रवार को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की ओर से मामले को मेंशन करते हुए पीठ से अनुरोध किया कि इस मामले में नयी संविधान पीठ गठित करने की जरूरत है.

Advertisement

उपाध्याय के अधिवक्ता ने पीठ से कहा कि पूर्व की संविधान पीठ के दो सदस्य जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस हेमंत गोयल सेवानिवृत हो चुके है. ऐसे में नयी पीठ का गठन करने की आवश्यक्ता है.

सीजेआई की पीठ ने उपाध्याय के अधिवक्ता के तर्क से सहमत होते हुए ये माना कि मामले में सुनवाई के लिए पांच जजों की नई पीठ गठित करने की आवश्यकता है. सीजेआई ने कहा पांच जजों की बेंच के सामने अभी कई महत्वपूर्ण मामले लंबित हैं, हम एक बेंच का गठन करेंगे और सुनवाई करेंगे.

30 अगस्त को हुई थी सुनवाई

गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के 5 ​जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी, हेमंत गुप्ता, सूर्यकांत, एमएम सुंदरेश और सुधांशु धूलिया की पीठ ने 30 अगस्त 2022 को सुनवाई की थी. सुनवाई के कुछ समय बाद ही जस्टिस इंदिरा बनर्जी 23 सितंबर 2022 को और जस्टिस हेमंत गुप्ता 16 अक्टूबर 2022 को सेवानिवृत हो गए थे.

पीठ के 5 में से 3 सदस्यों के सेवानिवृत होने के चलते बहुविवाह और निकाह-हलाला के खिलाफ दायर 8 याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते उपाध्याय के अधिवक्ता ने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया. इन 8 याचिकाओं में एक जनहित याचिका अश्विनी उपाधाय की है.

असंवैधानिक घोषित करने की मांग

उपाध्याय की ओर से दायर जनहित याचिका में बहुविवाह और 'निकाह हलाला' को असंवैधानिक और अवैध घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

याचिका के अनुसार मुस्लिम समाज में जहां बहुविवाह की प्रथा एक मुस्लिम पुरुष को चार पत्नियां रखने की अनुमति देती है, वहीं 'निकाह हलाला' उस प्रक्रिया से संबंधित है, जिसमें एक मुस्लिम महिला, जो तलाक के बाद अपने पति से दोबारा शादी करना चाहती है, को पहले किसी अन्य व्यक्ति से शादी करनी होती है और शादी के बाद उससे तलाक लेना होता है.