Advertisement

Money Laundering: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर Supreme Court में आज होगी सुनवाई

Delhi Liquor Scam Case

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ दिल्ली उच्च न्यायालय के अलग-अलग आदेशों को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

Written By My Lord Team | Published : July 14, 2023 11:54 AM IST

नयी दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति मामले और उससे उत्पन्न धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ दिल्ली उच्च न्यायालय के अलग-अलग आदेशों को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उच्च न्यायालय ने इन मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमत हुई थी।

Also Read

More News

सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शीर्ष अदालत से याचिका पर सुनवाई का अनुरोध किया था क्योंकि आप के वरिष्ठ नेता की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisement

सिसोदिया ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत के लिए पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके पास आबकारी विभाग भी था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को "घोटाले" में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के बाद नौ मार्च को सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया ने 28 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।