Money Laundering Case: ED ने तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी से की पूछताछ
चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धनशोधन के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी से पूछताछ की। एक सूत्र ने बताया कि अधिकारियों ने हाल में की गई छापेमारी के दौरान जब्त किए गए 60 भूखंड के संपत्ति दस्तावेजों, कुछ नकदी और बेहिसाब कीमती सामानों के बारे में मंत्री से सवाल किए।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ईडी पुझल जेल के अधिकारियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सेंथिल को सोमवार शाम अपने कार्यालय में ले गई थी। सेंथिल को पुझल जेल में रखा गया था।
ईडी को लगभग दो महीने तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सेंथिल की हिरासत मिली है। सेंथिल बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था।
Also Read
- जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत
- जैक्लीन फर्नांडीस को Delhi HC से नहीं मिली राहत, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी रहेगा मुकदमा
- जब तमिलनाडु सरकार ने बताया कि सेंथिल बालाजी ने दे दिया इस्तीफा, तब जाकर Supreme Court ने जमानत बरकरार रखा
ईडी ने नौकरी के बदले नकदी’ मामले में चेन्नई की मध्य अपराध शाखा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामला शुरू किया था।
सेंथिल बालाजी पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे। वह 12 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।