Advertisement

Pune Porsche Coverup Case: नाबालिग आरोपी के पिता को राहत, अदालत ने जमानत दे दी

पुणे पोर्श कवर अप केस में आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को मिली जमानत

पुणे पोर्श कवर अप केस में आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को पुणे कोर्ट से जमानत मिली है. वहीं, नाबालिग आरोपी 25 जून तक रिमांड होम में है. 25 जून के दिन बॉम्बे हाईकोर्ट उसकी जमानत पर अपना फैसला सुना सकता है.

Written By Satyam Kumar | Published : June 22, 2024 1:36 PM IST

Pune Porsche Coverup Case: पुणे में 19 मई को हुए पोर्शे हादसे के बाद हुए कवरअप मामले में आरोपी किशोर के पिता विशाल अग्रवाल को 21 जून को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि मामले में 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल पर आरोप लगा कि उन्होंने हादसे के बाद सबूतों को मिटाने और गवाहों को धमकाने की कोशिश की थी.

सेशन कोर्ट ने दी आरोपी के पिता को दी राहत

पुणे सेशन कोर्ट ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को जमानत दे दी है. विशाल अग्रवाल एवं उनकी पत्नी को 'अपने बेटे के ब्लड सैंपल में बदलाव करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

अदालत के सामने विशाल अग्रवाल की ओर प्रशांत पाटिल मौजूद हुए. वकील ने ANI को बताया कि उनके मुवक्किल को अदालत ने जमानत दी है. वे अदालत द्वारा लगाई गई शर्तों का तत्परता से पालन करेंगे. वहीं, जांच में भी पूरा सहयोग करेंगे.

Also Read

More News

31 मई को विशाल अग्रवाल हुए थे गिरफ्तार

विशाल अग्रवाल को 31 मई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 1 जून को जमानत मिल गई थी. हालांकि, पुणे पुलिस ने उनकी जमानत पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्हें 14 जून को फिर से हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement

21 जून को सेशन कोर्ट ने विशाल अग्रवाल को जमानत पर रिहा कर दिया.

25 जून को नाबालिग आरोपी की होगी रिहाई?

वहीं, नाबालिग की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है कि आरोपी भी सदमे में हैं. उसे राहत दी जानी चाहिए. नाबालिग आरोपी की चाची ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसे रिहा करने की मांग की थी. नाबालिग 25 जून तक रिमांड होम में है. वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट भी 25 जून के दिन उसकी जमानत की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगी. कयास लग रहें हैं कि आरोपी को जमानत मिल सकती है.