Advertisement

Liquor Scam Case में दिल्ली के पूर्व ​Deputy CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.फिलहाल सिसोदिया 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 31, 2023 10:28 AM IST

नयी दिल्ली: Liquor Scam Case में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व ​डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई.

Rouse Avenue Court के विशेष जज एम के नागपाल ने शुक्रवार को सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए ये आदेश दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि दोनो पक्षो की और बहस पूर्ण होने के बाद अदालत ने 24 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था. अदालत ने जमानत पर फैसले के लिए 31 मार्च यानी आज की तारीख तय की थी.

Also Read

More News

गौरतलब है कि सिसोदिया को 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. 6 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में रहने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस मामले में ईडी ने तिहाड़ जेल से ही 9 मार्च की शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें 10 मार्च को एक सप्ताह के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था.

Advertisement

17 मार्च को अदातल ने सिसोदिया की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ाकर 22 मार्च तक कर दी थी. रिमांड अवधि समाप्त होने पर 23 मार्च को सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया था.अदालत ने 5 अप्रैल तक सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे.

दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की ओर से मामले में याचिका दायर जमानत का आवेदन किया गया था.