Advertisement

SC ने CBI को Manipur की यौन उत्पीड़िताओं के बयान को न दर्ज करने का दिया निर्देश

Manipur Violence Case Hearing in Supreme Court

मणिपुर का एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे! इस मामले की सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरा दिन है; अदालत ने सीबीआई से कहा है कि वो पीड़िताओं का बयान दर्ज न करें...

Written By Ananya Srivastava | Published : August 1, 2023 12:16 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में यौन उत्पीड़न की पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से सीबीआई को उनके बयान दर्ज करने से रोकने का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत ने उनकी बात सुनाने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को दो महिलाओं के बयान दर्ज न करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इस मामले पर अपराह्न दो बजे सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने महिलाओं की ओर से पेश वकील निजाम पाशा की दलीलों पर संज्ञान लिया। सीबीआई ने इन महिलाओं को आज अपने समक्ष पेश होने तथा बयान दर्ज कराने को कहा था।

Advertisement

केंद्र तथा मणिपुर सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। पीठ ने कहा, उन्हें (सीबीआई अधिकारियों को) इंतजार करने के लिए कहिए। हम आज अपराह्न दो बजे इस पर सुनवाई करेंगे।’’ इस पर मेहता ने जवाब दिया, मैं यह संदेश दे दूंगा।’’

Also Read

More News

गौरतलब है की केंद्र ने 27 जुलाई को शीर्ष अदालत को सूचित किया था कि उसने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने से संबंधित मामले में जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है। केंद्र ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध के मामले में सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखती है।

Advertisement

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के माध्यम से दायर एक हलफनामे में शीर्ष अदालत से मामले की सुनवाई को समय पर पूरा करने के लिए इसे मणिपुर के बाहर स्थानांतरित करने का भी आग्रह किया है।

मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यहां बता दें की मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।