Advertisement

कांग्रेस मेनिफेस्टो के वादे को बताया था भ्रष्ट, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को समझाया 'कैसे' गलत नहीं है

सुप्रीम कोर्ट.

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस मेनिफेस्टो के खिलाफ शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का जो वादा किया, जो भ्रष्ट आचरण का हिस्सा है.

Written By Satyam Kumar | Updated : May 28, 2024 6:28 PM IST

Congress Maifesto: सुप्रीम कोर्ट में मेनिफेस्टो के वादे को भ्रष्ट बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को खारिज करने की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का जो वादा किया, वह भ्रष्ट आचरण का हिस्सा है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी घोषणापत्र को भ्रष्ट आचरण मानने से इंकार किया है. याचिका को आगे सुनवाई से मना किया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को समझाते हुए बताया कि लोकप्रतनिधियम के सेक्शन 123 मुताबिक भी आर्थिक दावे को भ्रष्ट आचरण नहीं कहा जा सकता है. आइये जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने क्या-कुछ कहा...

कांग्रेस मेनिफेस्टो का वादा भ्रष्ट नहीं: SC

सुप्रीम कोर्ट में, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इस मामले को सुना. उन्होंने याचिकाकर्ता के दलीलों को मानने से इंकार किया. साथ ही आगे सुनवाई पर भी रोक लगा दी है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता के आरोपों को खारिज किया. अदालत ने समझाया कि चुनावी घोषणा पत्र में राजनीतिक दलों की ओर से किए गए वादे को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्शन 123 के मुताबिक भ्रष्ट आचरण के तौर पर नहीं माना जाएगा. साथ ही कांग्रेस के इन गारंटियों को समाजिक कल्याण नीतियों के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. हां, वे आर्थिक तौर पर व्यवहार्य है या नहीं, ये एक अलग विषय है.

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, कोई भी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में जो वादे करता हैं, जिनमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता दी जाती है, तो उसे उस उम्मीदवार का भ्रष्ट आचरण नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक के चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार शशांक श्रीधर ने कांग्रेस प्रत्याशी जमीर अहमद की उम्मीदवारी को चनौती दी थी. याचिका में उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा आर्थिक लाभ देने के वादे को भ्रष्ट आचरण बताया था.