Advertisement

मंगलुरु में 29 टुकड़ों में काटी गई महिला की नृशंस हत्या मामले में तीन दोषी ठहराए गए, 17 सितंबर को अदालत सुनाएगी सजा

बेंगलुरु की एक अदालत ने 37 वर्षीय श्रीमती शेट्टी की 2019 में हुई जघन्य हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों को दोषी पाया, जिनके शरीर को 29 टुकड़ों में काट दिया गया था. अदालत इस मामले में सजा 17 सितंबर को सुनाएगी.

Written By Satyam Kumar | Updated : September 16, 2024 7:01 AM IST

Mangaluru Court: मंगलुरु की एक अदालत ने 2019 में शेट्टी नामक 37 वर्षीय एक महिला की 29 टुकड़ों में काट कर की गयी नृशंस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को शनिवार को दोषी ठहराया है. अदालत ने दोषियों की सजा नियत करने के लिए 17 सितंबर का दिन तय किया है. शेट्टी का कटा शिर एवं शव के टुकड़े पुलुस ने विभिन्न स्थानों से बरामद किये थे.

चिट फंड का पैसा नहीं लौटाने की वजह से की नृशंस हत्या

मंगलुरु के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मल्लिकार्जुन स्वामी एच एस ने आज जोनास सैमसन, उसकी पत्नी विक्टोरिया मथाइस और तारिपाडी गुड्डे राजू को अत्तावार में चिट फंड व्यवसाय चलाने वाली श्रीमती शेट्टी की हत्या का दोषी ठहराया. इस हत्याकांड को 11 मई, 2019 को अंजाम दिया गया था. अदालत ने आज तीनों आरोपियों को नृशंस हत्या के इस पांच वर्ष पुराने मामले में दोषी करार देते हुए 17 सितंबर को सजा सुनाने की बात कही.

Advertisement

शरीर के 29 टुकड़े कर की हत्या

पुलिस ने जांच में पाया था कि जोनास सैमसन ने श्रीमती शेट्टी के चिट फंड में सदस्यता ली थी लेकिन वह अपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पा रहा था. श्रीमती शेट्टी ने सैमसन पर राशि चुकाने का दबाव बनाया था जिसके चलते उसने 11 मई, 2019 को अपने घर पैसा मांगने पहुंची  शेट्टी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.

अभियोजन पक्ष के अनुसार जब शेट्टी सैमसन के घर पहुंचीं तो सैमसन ने उनके शिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गयीं और फिर उसने पत्नी विक्टोरिया के साथ मिलकर शेट्टी को अपने घर के भीतर खींच लिया और बड़ी नृशंसता के साथ उनके शरीर के 29 टुकड़े कर डाले.

Advertisement

अभियोजन पक्ष का कहना है कि सैमसन ने श्रीमती शेट्टी के सारे गहने लूट लिये. बाद में सैमसन ने अपनी पत्नी और तीसरे आरोपी तारिपाडी गुड्डे राजू के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में श्रीमती शेट्टी के शरीर के 29 टुकड़ों को पालीथीन में भर कर फेंक दिया.

अभियोजन पक्ष के अनुसार इस मामले में तीसरे आरोपी राजू को मदद के बदले सैमसन एवं उसकी पत्नी ने चोरी के जेवर में हिस्सा दिया. राजू ने सैमसन दंपति को दो दिनों तक अपने पास आश्रय दिया.