मर्डर केस में Jail हुई, Law की पढ़ाई की, फिर खुद को साबित किया बेगुनाह
साल 2011 की बात है. उस समय अमित 18 साल के थे. BA की पढ़ाई कर रहे थे. अपनी बहने के गांव मिलने गए थे. यहां एक पुलिस वाले की हत्या कर दी गई. कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई. उसमें अमित का भी नाम था. हत्या के आरोप में अमित को 2 साल जेल में बिताना पड़ा. ये वही अमित हैं जिन्होंने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पहले वकालत की पढ़ाई की. फिर खुद का केस लड़कर अपने आप को बेगुनाह साबित किया.
उत्तर प्रदेश के बागपत का मामला है. अमित चौधरी को 12 साल पहले एक पुलिस वाले की हत्या के आरोप में जेल जाना पडा. दो साल जेल में बंद रहने के बाद साल 2013 में अमित जब बाहर आए तो सब बदल चुका था. वो लोगों के तानों से तंग आकर गुड़गाव रहने के लिए चला गया. वहां उसने गुजर बसर करने के लिए छोटे-मोटे काम किए.
अमित चौधरी बताते हैं कि वो तक़रीबन 2 साल तक जेल में कैद थे. उस दौरान उन्होंने कई बेगुनाह को जेल में बंद देखा, जो अपने केस की पैरवी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद अमित ने वकालत की पढ़ाई की और खुद का केस लड़ा. लगभग 12 साल बाद अदालत ने उन्हें बेगुनाह करार दिया है.
Also Read
- मशहूर हस्तियां कानून से ऊपर नहीं.. सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द की खारिज, सरेंडर करने के दिए आदेश
- कन्हैयालाल के मर्डर से जुड़ी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' होगी रिलीज, SC ने सुनवाई से किया इंकार, Delhi HC में कल दोबारा से होगी सुनवाई
- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज कुशवाहा को Shillong Court ने अब न्यायिक हिरासत में भेजा
अब आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा कि अगर अमित ने पुलिस वाले की हत्या की थी तो फिर वो कैसे जेल से बाहर आया. ये सवाल आना वाजिब है. जवाब भी सुन लो. जिन 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था उसमें एक अमित नाम का लड़का था. लेकिन वो अमित की जगह पुलिस अमित चौधरी को गिरफ्तार करके ले गई. आरोप तय हुए. जेल की सजा मिली.
हालांकि अब अमित आजाद हैं. जेल से निकलने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद पहले LLB, फिर LLM किया. खुद का केस लड़कर अपने माथे पर लगे दाग को मिटाने में भी कामयाब रहे. अब अमित क्रिमिनल जस्टिस में PhD करना चाहते हैं.