Lord Ram पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बागपत में एक गिरफ्तार
बागपत: यूपी के बागपत जिले के थाना खेकड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिंदू धर्म के भगवान श्री राम पर विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के फेसबुक ईडी से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
आरोपी की पहचान नईम निवासी रटौल गांव के रूप में हुई। खेकड़ा थाना प्रभारी (एसएचओ) राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदीप चौधरी नाम के व्यक्ति ने खेकड़ा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा कि रटौल गांव निवासी नईम ने अपनी फेसबुक आईडी से हिन्दू धर्म के भगवान श्री राम के सम्बन्ध में विवादास्पद और अशोभनीय टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
Also Read
- UP Police रेडियो ऑपरेटर की बहाली परीक्षा रद्द, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने री-एग्जाम के दिए निर्देश
- 'हिंसा के दौरान संभल में नहीं था', FIR रद्द करने की मांग लेकर सपा सांसद जिया उर पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट
- आदेश देने के बाद भी नहीं हुई जांच! अवमानना याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक और SSP को हाजिर होने को कहा
एसएचओ ने कहा कि उनकी टीम ने सोशल मीडिया फेसबुक द्वारा ट्वीट किए गए एक पोस्ट का पता लगाया। नईम ने अपने फेसबुक अकाउंट से हिन्दू धर्म के भगवान श्री राम पर विवादास्पद और अशोभनीय टिप्पणी की थी। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ ने कहा कि आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।