Mahua Moitra ने ED पर लगाया जानकारी लीक करने का आरोप, Delhi High Court ने रिजर्व किया फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. याचिका में टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा (TMC Leader Mahua Moitra) ने ईडी (ED) को जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को देने पर रोक लगाने की मांग की है. महुआ ने इस मामले में 19 मीडिया संस्थानों (Media Houses) को पार्टी बनाते हुए उनके खिलाफ न्यूज चलाने से रोकने की मांग की है.
Delhi HC कल देगी फैसला
जस्टिस सुब्रमण्नयम प्रसाद ने मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला रिजर्व रखा है. आसार है कि कल (अगले दिन) वे अपना फैसला देंगे.
ED ने खारिज किये आरोप
महुआ मोइत्रा ने ईडी पर आरोप लगाया है. आरोप में ईडी पर सेंसेटिव इनफॉर्मेशन लीक करने की बात कहीं है. ईडी ने हाल ही में महुआ के खिलाफ फेमा से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने इन आरोपों को नकार दिया है. कोर्ट से सफाई में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि ये जानकारी मीडिया को कैसे मिली है.
Also Read
- जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत
- ED के पूर्व अफसर की बढ़ी मुश्किलें! बेंगलुरू कोर्ट ने घूस लेने के आरोपों को पाया सही, सुना दी ये कठोर सजा
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
Media Houses के खिलाफ निर्देश देने की मांग
मोइत्रा ने इस मामले में 19 मीडिया संस्थानों को भी आरोपी बनाया है, साथ ही कोर्ट से उनके खिलाफ किसी प्रकार का असत्यापित, अपमानजनक खबर को प्रचारित एवं प्रसारित करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की है .
Media ने दिया तर्क
ANI की तरफ से पेश हुए एडवोकेट सिद्धांत कुमार ने कहा कि मीडिया पर रोक लगाने की मांग सप्रेश (Chilling Effect) करने जैसा होगा.
ANI ने कहा,
“हम (मीडिया) विश्वसनीय स्त्रोत के आधार पर ही किसी खबर को प्रचारित और प्रकाशित करते हैं.”
केन्द्र ने भी रखा अपना पक्ष
एडिशनल सॉलिसीटर जनरल (Additional Solicitor General) चेतन शर्मा ने भारत सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कोर्ट को अवगत कराते हुए कहा कि मीडिया को महुआ के कोर्ट में आने की जानकारी भी पहले ही हो चुकी थी. सरकार महुआ के द्वारा उठाए सवालों के जबाव में इंकार किया है.