Advertisement

मद्रास उच्च न्यायालय 3 मार्च से हर शुक्रवार को सभी मामलों की Virtual Hearing करेगा

मद्रास उच्च न्यायालय ने सप्ताह में एक बार virtual या hybrid सुनवाई के लिए अधिसूचना जारी किया है और कहा सभी हितधारकों को वर्चुअल एक्सेस का लाभ मिलेगा.

Written By My Lord Team | Published : February 28, 2023 9:41 AM IST

नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय ने एक अधिसूचना के द्वारा निर्देशित किया है कि इस वर्ष 3 मार्च से हर शुक्रवार को सभी मामलों की वर्चुअल या हाइब्रिड सुनवाई होगी.

यह अधिसूचना, मद्रास उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी धनबल द्वारा 24 फरवरी को जारी की गई और कहा गया कि सप्ताह में एक बार ऐसी आभासी सुनवाई "सप्ताह के एक दिन इन सभी हितधारकों को उच्च न्यायालय तक आभासी पहुंच का लाभ प्रदान करेगी."

Advertisement

"अगली सूचना तक सभी वकीलों, वादकारियों और व्यक्तिगत रूप से पार्टियों के लिए हाइब्रिड सुविधा उपलब्ध होगी," अधिसूचना में कहा गया.

Also Read

More News

आपको बता दें की तमिलनाडु में COVID-19 के मामले कम होने के बाद, मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले साल 7 मार्च को पूर्ण शारीरिक सुनवाई पर वापस लौटा दिया. साथ ही कोर्ट में ऐसे वकीलों को छूट दी गई जो वरिष्ठ नागरिक थे, या विकलांग व्यक्ति थे.

Advertisement

ऐसे लोगों को विकल्प दिया गया की यदि वे कोर्ट रजिस्ट्री को पहले से सूचित करने के बाद किसी दिन का चुनाव हाईब्रिड सुनवाई के लिए करते हैं तो उन्हें वह सुविधा दी जाएगी. फिलहाल, मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा ऐसा विकल्प अभी भी उपलब्ध रहेगा.