‘Tamil’ को हाईकोर्ट की अधिकारिक भाषा बनाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की मांगी इजाजत, Madras High Court ने वकील को दी मंजूरी
मद्रास हाइकोर्ट (Madras High Court) ने हाल ही में एक एडवोकेट (Advocate) को भूख हड़ताल पर जाने की इजाजत दी है. एडवोकेट ने तमिल’ को हाईकोर्ट की अधिकारिक भाषा बनाने के लिए भूख हड़ताल पर जाने की मांग की , जिसकी उसे मंजूरी मिल गई है. कोर्ट ने भूख हड़ताल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की सलाह भी दी है. बता दें कि, एडवोकेट 28 फरवरी 2024 से राजर्थिनम स्टेडियम में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
मांग में कोई बुराई नहीं
जस्टिस आनंद वेंकटेश ने इस मांग को सुना. जस्टिस ने स्वीकृति भी देते हुए कहा, वकील का इरादा केवल खुद को दृढ़ता से व्यक्त करने का है और इस उद्देश्य में कुछ भी बुराई नहीं है.
कोर्ट ने कहा,
Also Read
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- तमिलनाडु गेमिंग रेगुलेशन के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक करने की मांग, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- तेलंगाना और मद्रास HC में स्थायी जजों की नियुक्त करने का मामला, SC Collegium ने केन्द्र को भेजी सिफारिश
“याचिकाकर्ता हाइकोर्ट की कार्यवाही में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग को लेकर अपनी बात पुरजोर तरीके से रखना चाहता है. इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है. इसलिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जा रही है.”
Local Police के साथ करें सहयोग
कोर्ट ने याचिकाकर्ता भगवत सिंह को निर्देश दिया कि वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान शांति बरतेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ सहयोग करेंगे. अदालत ने याचिकाकर्ता से अनिश्चितकालीन उपवास में शामिल होने वाले अन्य सदस्यों का विवरण भी मांगा है. कोर्ट ने निर्देश दिया है. भूख हड़ताल में शामिल होने वाले नेताओं की सूची पुलिस को देना होगा. साथ ही भूख हड़ताल में होनेवाली गतिविधियों से पुलिस को अवगत कराना होगा. आयोजक स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग देने का आदेश दिया है.
व्यक्तिगत रूप से आंदोलन से हैं असहमत
जस्टिस ने इस विषय पर अपना राय भी रखा. उन्होंने कहा, हड़ताल करने का कोई मतलब नहीं है और जरूरत इस बात की है कि कानून की पुस्तकों और आदेशों का तमिल में अनुवाद करने का प्रयास किया जाना चाहिए. जज ने कहा कि वे ऐसे आंदोलनों का व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक नहीं है.