बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग पोथुर गांव में दफनाएं जाएंगे, मद्रास हाईकोर्ट से मिली इजाजत
BSP Leader K Armstrong Burial: मद्रास हाईकोर्ट ने बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) नेता के आर्मस्टांग को पोथुर गांव की एक निजी संपत्ति में दफनाने की इजाजत दे दी है. मद्रास हाईकोर्ट का ये फैसला दिवंगत नेता की पत्नी पोरकुडी की याचिका पर आया. पत्नी पोरकुडी ने आर्मस्ट्रांग को चेन्नई स्थित बसपा कार्यलय में दफनाने की इजाजत देने की मांग की थी. बसपा कार्यकर्ता के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार शाम चेन्नई में उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद से देश भर में इस घटना को लेकर रोष है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती भी दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंची थी.
पोथुर के एक निजी भूखंड में दफनाए जाएंगे बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग
मद्रास हाइकोर्ट में जस्टिस जस्टिस वी भवानी सुब्बारायण ने पहले कहा कि जिस स्थान पर याचिकाकर्ता ने आर्मस्ट्रांग के शरीर को दफनाने की योजना बनाई थी, वह एक रास्ता है. जस्टिस सुब्बारायण ने, यह पाते हुए कि पार्टी कार्यालय एक आवासीय क्षेत्र में है, याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या उनके पास बीएसपी नेता के शरीर को दफनाने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान है. उसके बाद वादी के वकील ने अदालत को इस निजी भूखंड के बारे में सूचित किया जिस पर अदालत ने अपनी रजामंदी दे दी है.
दिवंगत के आर्मस्ट्रांग को बसपा सुप्रीमो ने दी श्रद्धांजलि
के आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के कॉरपोरेशन स्कूल ग्राउंड में रखा गया है. इससे पहले आज पार्टी सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की. बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की.
Also Read
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- तमिलनाडु सरकार ने केंद्रीय शिक्षा निधि पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, किया ये दावा
- 'आपके पास Veto Power नहीं, सरकार के दस विधेयकों को मंजूरी नहीं देने का फैसला मनमाना', SC ने तमिलनाडु गर्वनर को फटकारा
मायावती ने कहा, मैं राज्य सरकार, खासकर सीएम से राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं. खासकर कमजोर वर्गों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. अगर सरकार गंभीर होती, तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता. चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं.
पुलिस के अनुसार, बीएसपी नेता की नृशंस हत्या के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, पुलिस कई दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुटी है.