Advertisement

बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग पोथुर गांव में दफनाएं जाएंगे, मद्रास हाईकोर्ट से मिली इजाजत 

मद्रास हाईकोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट ने बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) नेता के आर्मस्टांग को पोथुर गांव की एक निजी संपत्ति में दफनाने की इजाजत दे दी है. मद्रास हाईकोर्ट का ये फैसला दिवंगत नेता की पत्नी पोरकुडी की याचिका पर आया है.

Written By Satyam Kumar | Published : July 8, 2024 11:08 AM IST

BSP Leader K Armstrong Burial: मद्रास हाईकोर्ट ने बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) नेता के आर्मस्टांग को पोथुर गांव की एक निजी संपत्ति में दफनाने की इजाजत दे दी है. मद्रास हाईकोर्ट का ये फैसला दिवंगत नेता की पत्नी पोरकुडी की याचिका पर आया. पत्नी पोरकुडी ने आर्मस्ट्रांग  को चेन्नई स्थित बसपा कार्यलय में दफनाने की इजाजत देने की मांग की थी. बसपा कार्यकर्ता के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार शाम चेन्नई में उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद से देश भर में इस घटना को लेकर रोष है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती भी दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंची थी.

पोथुर के एक निजी भूखंड में दफनाए जाएंगे बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग

मद्रास हाइकोर्ट में जस्टिस जस्टिस वी भवानी सुब्बारायण ने पहले कहा कि जिस स्थान पर याचिकाकर्ता ने आर्मस्ट्रांग के शरीर को दफनाने की योजना बनाई थी, वह एक रास्ता है. जस्टिस सुब्बारायण ने, यह पाते हुए कि पार्टी कार्यालय एक आवासीय क्षेत्र में है, याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या उनके पास बीएसपी नेता के शरीर को दफनाने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान है. उसके बाद वादी के वकील ने अदालत को इस निजी भूखंड के बारे में सूचित किया जिस पर अदालत ने अपनी रजामंदी दे दी है.

Advertisement

दिवंगत के आर्मस्ट्रांग को बसपा सुप्रीमो ने दी श्रद्धांजलि 

के आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के कॉरपोरेशन स्कूल ग्राउंड में रखा गया है. इससे पहले आज पार्टी सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की. बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की.

Also Read

More News

मायावती ने कहा, मैं राज्य सरकार, खासकर सीएम से राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं. खासकर कमजोर वर्गों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. अगर सरकार गंभीर होती, तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता. चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, बीएसपी नेता की नृशंस हत्या के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, पुलिस कई दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुटी है.