लोकसभा ने Supreme Court की सुनवाई से पहले लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल की
Also Read
जिसके बाद आज यह मामला जस्टिस के एम जोसेफ और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है.
गौरतलब है कि निलंबित सांसद मोहम्मद फैजल ने इस आधार पर लोकसभा की अपनी सदस्यता बहाल करने की मांग की है कि हत्या के प्रयास के मामले में उनकी 10 साल की सजा पर केरल हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है.
आपराधिक मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैज़ल की सजा के निचली अदालत के फैसले के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी थी.
इसके बाद 18 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए 27 फरवरी को उपचुनाव की घोषणा कर दी.
जबकि इसी 25 जनवरी 2023 को केरल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने फैजल की सजा को निलंबित कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप सांसद के रूप में उनकी अयोग्यता पर भी रोक लगा दी गई.