बहस में देरी तो वकील करते हैं लेकिन सुनवाई टालने का आरोप अदालत पर, आखिर सुप्रीम कोर्ट को ऐसा क्यों कहना पड़ा?
Courts Are Blamed For Delays: लोग अक्सर मामलों के लंबा खींचने का आरोप अदालत पर लगाते हैं. वजह जो भी हो, लेकिन लंबी सुनवाई चलने में वकीलों का योगदान भी कम नहीं है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने वकील की सुनवाई टालने की मांग से नाराजगी जाहिर की.
सुप्रीम कोर्ट 2017 में दायर एक सिविल अपील को सुन रही थी. इस अपील को साल 2019 के बाद, बहस के लिए लाया गया था. इस पर भी मौजूद लायर ने बहस को टालने की बात कहीं. बताया कि उसने केस स्टडी नहीं की है और इस मामले में जिरह उनके सीनियर कर रहे हैं. चूंकि आज उनकी तबीयत खराब है, इसलिए मुझे आना पड़ा.
सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच, जो गर्मियों की छुट्टी होने के वाबजूद बैठ रही है, इस रवैये से नाराजगी जाहिर की.
Also Read
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
- दिवाली पर Delhi-NCR के लोग फोड़ सकेंगे पटाखें, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ये इजाजत
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
चूंकि सुनवाई करने वाली बेंच जस्टिस पीवी संजय और जस्टिस प्रसन्ना वी वराले की थी. उन्होंने कहास क्या आप इस ऑफिस से नहीं जुड़े हैं, आपको पता नहीं, अभी अदालत जूनियर वकीलों को भी बहस करने का मौका दे रही हैं. क्या आपने ऑफिस प्लीडिंग नहीं पढ़ी है?
जूनियर वकील ने बताया कि उन्होने मुकदमे की पढ़ाई नहीं की है.
तब अदालत ने कहा,
"2019 के बाद, इस मामले को अभी लाया जा रहा है. उस पर भी वकील बहस के लिए तैयार नहीं है. ये क्या है? कल हम साढ़े 12 बजे तक बैठे थे. आज ये भी मुश्किल लग रहा है. और फिर भी अदालतों पर मुकदमे को टालने का आरोप लगता है."
अदालत ने आगे कहा,
"हम छुट्टियों में भी सुनवाई कर रहे हैं और कोई बहस के लिए तैयार नहीं है."
अदालत ने संयम बरतते हुए मौजूद वकील से कहा, आपके लिए ये अच्छा मौका है. जब तक आपके सीनियर वेकेशन पर है, आप खुद जिरह करने के तैयार रहिए.
अदालत ने कहा,
"जब सीनियर विदेश में छुट्टियां मना रहे हो, तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए."
अदालत ने जूनियर वकील को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको अदालत में बहस करना होगा.
हम इसे अगले सप्ताह के लिए टाल रहे हैं. आपको बहस करनी चाहिए. अगर आपके सीनियर स्वस्थ भी हो जाते हैं, तो वह आपके बगल में बैठेंगे और बहस आपको ही करनी पड़ेगी."
अदालत ने सुनवाई को अगले सप्ताह के लिए टाल दिया है.