Advertisement

Delhi Lawyer Suicide: Saket Court की बिल्डिंग से कूदकर वकील ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार की रात को एक वकील ने साकेत कोर्ट में अपने चैंबर से कूदकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है..

Written By My Lord Team | Published : January 30, 2024 11:07 AM IST

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट के वकील चैंबर से कूदकर एक वकील ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले वकील की पहचान ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई जिसकी उम्र 44 वर्ष के करीब है. जांच-पड़ताल करने पर अधिकारियों को मृतक वकील के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. इस मामले से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में पढिए..

इमारत से कूदकर वकील ने दी जान, पार्किंग में मिला शव

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि तकरीबन बीते सोमवार की रात 8 बजे हमें इस घटना का पता चला. परिसर में आने पर हमें वकील का शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला. उंची इमारत से नीचे गिरने के कारण वकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेकर उसे शव परीक्षण के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट 

मृतक वकील के पास से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइड में किन बातों का जिक्र है, इस बात का खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है. मृतक के आत्महत्या करने की वजह सुसाइड नोट से ही पता चलेगी.

Also Read

More News

लिवर की बीमारी से पीड़ित था मृतक

आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि वकील ओम प्रकाश शर्मा पिछले दो सालों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. बीमारी के कारण वह बीते कई दिनों से वह परेशान थे. कल ही वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आए थे, जहां से वह सीधा कोर्ट आए. पत्नी को गेट पर से ही घर चले जाने को कहा. वहीं, घटना होने के तकरीबन आधे घंटे के बाद मृतक की पत्नी को इस घटना का पता चला.

Advertisement