Bageshwar Dham प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में वकील गिरफ्तार
बाराबंकी: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से संबंधित आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट करने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है; पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्णपुर बेहटा गांव के निवासी अकरम शेख को हिंदुत्व कार्यकर्ता विजय हिंदुस्तानी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट दो दिन पहले किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शिकायत में वकील पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read
- न्याय का मजाक बना दिया... जमानत मिलने के बाद भी शख्स को रिहा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, जेल सुपरिटेडेंट, महानिदेशक को किया तलब
- UP में फियो एक्ट का पहला मामला! शाइन सिटी संचालक राशिद नसीम के खिलाफ ED ने दर्ज किया मुकदमा
- Sultanpur Encounter: मजिस्ट्रेट जांच में एनकाउंटर गलत साबित होने पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? पूरी प्रक्रिया समझिए
थाना प्रभारी लाल सिंह सरोज ने कहा कि शेख ने शास्त्री की एक तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार शाम वकील को गिरफ्तार कर लिया।