Advertisement

Supreme Court में Law Clerk-cum-Research Associates की होगी नियुक्ति, प्रतिमाह मिलेगा इतना वेतन

अधिसूचना के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लेकर सभी जजों के कार्यालय में चार लॉ क्लर्क तक की नियुक्ति की जा सकेगी. चार में से पहले दो अनिवार्य रूप से रजिस्ट्री की चयन प्रक्रिया के माध्यम से होंगे.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 3, 2023 5:34 AM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत यानी Supreme Court में अब लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स को प्रतिमाह मिलने वाला समेकित पारिश्रमिक 80 हजार रूपए होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्चुअल असाइनमेंट (short-term contractual assignment) आधार पर नियुक्त किए जाने वाले लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स की नियुक्ति को लेकर जारी पूर्व के नियमों में बदलाव किया है.

Advertisement

इसी बदलाव के तहत अब नई योजना के अनुसार उन्हे ये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा.

Also Read

More News

संशोधित योजना के अनुसार असाइनमेंट अवधि के दोरान लॉ क्लर्कों को अब प्रति माह 80,000 रुपये के समेकित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा. लॉ क्लर्क को प्रारंभिक असाइनमेंट के बारह महीने के बाद एक्सटेंशन दिये जाने पर बढाई गई असाइनमेंट अवधि के लिए प्रतिमाह 90 हजार रुपये का समेकित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement

जज कार्यालय में नियुक्ति

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की सहायता से लेकर नियमित मामलो की सुनवाई के लिए फैसलो की ड्राफ्टिंग करने, निर्णय के लिए बहस तैयार करने, स्पीच तैयार करने सहित कई कार्य के लिए इन लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स की नियुक्ति की जाती है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इन लॉ क्लर्क के ड्यूटी का शेड्यूल संबंधित न्यायाधीश या रजिस्ट्री अधिकारी द्वारा तय किया जाएगा.

अधिसूचना के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लेकर सभी जजों के कार्यालय में चार लॉ क्लर्क तक की नियुक्ति की जा सकेगी. चार में से पहले दो अनिवार्य रूप से रजिस्ट्री की चयन प्रक्रिया के माध्यम से होंगे.

जरूरी योग्यता

अधिसूचना के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स नियुक्त होने के लिए जरूरी योग्यता के रूप में परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

आवेदन करने वाले को देश की बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी/संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के बाद पाचवर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स के पांचवें वर्ष या तीन वर्षीय लॉ कोर्स के तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवारों भी आवेदन में शामिल करने के लिए योग्य माना गया है,बशर्ते कि वे लॉ क्लर्क के रूप में असाइनमेंट के लिए कानून की योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करें.

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास रिसर्च और विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता और कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. जिसमें विभिन्न सर्च इंजनो/प्रोसेस जैसे eSCR, मनुपात्र, SCC ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि से जानकारी प्राप्त करना शामिल हो.