राज्यों में अल्पसंख्यकों की पहचान मामले में राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर को SC में जवाब पेश करने का अंतिम मौका
नई दिल्ली: राज्यों में अल्पसंख्यको की पहचान के मामले में राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर केन्द्र शाषित प्रदेश ने अभी तक अपना जवाब पेश नहीं किया है.
सोमवार को Supreme Court ने इस मामले में तीनों राज्यों को जवाब पेश करने का अंतिम मौका देते हुए 6 सन्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए है.
Supreme Court में भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर जनहित याचिका सहित विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी.
Also Read
- अगर चार्जशीट में नाम आया तो ट्रायल कोर्ट आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी कठोर कदम उठाएं... Patna HC के अग्रिम जमानत की शर्त को सुप्रीम कोर्ट ने बदला
- कोर्ट से जुड़े मामलों में जाति या धर्म पूछने की प्रथा समाप्त हो, जानें Supreme Court ने ऐसा क्यों कहा
- Supreme Court Collegium ने 23 High Court न्यायाधीशों के ट्रांसफर की अनुशंसा की
इन याचिकाओं में राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का अनुरोध किया गया है. याचिका में कहा गया है कि देश के 10 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उन्हे अभी तक अल्पसंख्यक की पहचान नहीं दी गई है.
Justice S K Kaul और Justice A Amaullah की पीठ के समक्ष सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि राजस्थान और तेलंगाना से अब भी जवाब का इंतजार है.
ASG ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से भी आंशिक जवाब का इंतजार है. एएसजी ने इन राज्यों को अपना जवाब प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर देने का अनुरोध किया.
जिसके बाद पीठ ने ASG के अनुरोध को स्वीकार करते हुए जवाब पेश करने के लिए छह सप्ताह का समय देते हुए कहा कि इसके आदेश की प्रति दोनों राज्यों (राजस्थान और तेलंगाना) तथा केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर) को भेज दी जाए, साथ ही यह भी सूचित किया जाए कि यदि वे जवाब नहीं देते हैं तो शीर्ष अदालत उन्हें अब मौका नहीं देगी.