लखीमपुर खीरी हिंसा के 12 आरोपियों को इस वजह से मिली जमानत, जानें Allahabad HC ने फैसले में क्या कहा
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के 12 आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हिंसा के मुख्य आरोपी केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पहले ही जमानत दी जा चुकी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने 12 आरोपियों की जमानत देते हुए कहा कि ट्रायल के दौरान अदालत के समक्ष किसी व्यक्ति की मौजूदगी पर शंका होने को लेकर ही उसे जमानत देने से इंकार किया जा सकता है, इस मामले में आरोपियों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे संदेह हो कि वे ट्रायल के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे. बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना साल 2021 में हुई थी जब तीन कृषि कानून (Revoked Agricultural Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत से जुड़ा है. इस मामले में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी’ के बेटे पर 2021 में चार किसान प्रदर्शनकारियों और एक पत्रकार को वाहन से कुचलकर मारने का आरोप लगाया गया था.
लखीमपुर हिंसा के 12 आरोपियों को जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस कृष्ण पहल की पीठ ने 12 आरोपियों को जमानत दी है. पीठ ने सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए चेतावनी दी है कि अगर वे मुकदमे की सुनवाई में सहयोग नहीं करते हैं तो यह उनकी जमानत रद्द करने का आधार होगा.
अदालत के सामने बचाव पक्ष ने दावा किया कि मामले में 114 गवाह शामिल हैं, फिर भी अब तक केवल सात की गवाही हुई है. साथ ही जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को नियमित जमानत दी है. वहीं राज्य सरकार और शिकायतकर्ता के वकील ने जमानत याचिकाओं का विरोध किया.
Also Read
- सालार मसूद गाजी के 'उर्स' आयोजित करने देने की मांग, जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ Allahabad HC में याचिका दाखिल
- Justice Yashwant Varma को लेकर क्या तय हुआ? जब CJI Sanjiv Khanna से मिलने पहुंचे छह बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट
- 'नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना Attempt to Rape नहीं', इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'असंवेदनशील'
मुख्य आरोपी को भी मिल चुकी है जमानत
दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद अदालत ने कहा कि मुकदमे को पूरा करने में समय लग सकता है और मुख्य आरोपी अब जमानत पर है और उनकी अंतरिम रिहाई के दौरान अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, इसलिए आरोपी-याचिकाकर्ताओं की नियमित जमानत याचिकाएं स्वीकार की जाती हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ उर्फ काले, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, धर्मेंद्र सिंह बंजारा, आशीष पांडेय, रिंकू राणा, उल्लास कुमार त्रिवेदी उर्फ मोहित त्रिवेदी, लवकुश, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की ओर से दाखिल अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया है.
(खबर PTI भाषा के आधार पर लिखी गई है)