Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष और ओसी अभिजीत मंडल की सीबीआई कस्टडी सियालदह कोर्ट ने 17 सितंबर तक बढ़ाई
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रविवार को 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले के सिलसिले में पूर्व आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (OC) अभिजीत मंडल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया है. अदालत ने दोनों आरोपियों को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
सुनवाई के दौरान, सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी ने घटना की रात मोंडोल और घोष के बीच कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) प्राप्त किए हैं और दोनों के बीच संभावित सांठगांठ का शक है, जिसकी उन्हें जांच करने की जरूरत है. वकील ने कहा कि यह यौन उत्पीड़न का मामला है और उन्हें इसे सावधानी से देखना चाहिए.
सीबीआई ने किया दावा थाना प्रभारी ने की लापरवाही
सीबीआई और पुलिस के बीच कोई विवाद नहीं है. हम सिर्फ सच्चाई को उजागर करना चाहते हैं. हमारे लिए, वह एक पुलिस अधिकारी नहीं है; वह एक संदिग्ध है. सीबीआई के वकील ने मंडल पर मामले को आत्महत्या के रूप में कमतर आंकने और अपने कर्तव्यों में विफल होने का भी आरोप लगाया.
Also Read
- आजीवन कारावास नहीं, दोषी संजय रॉय को फांसी दी जाए... मांग को लेकर बंगाल सरकार गई Calcutta HC
- Solar Energy का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए Gautam Adani ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाई: US जस्टिस डिपार्टमेंट
- Excise Policy Case में मेरे खिलाफ ट्रायल पर रोक लगाएं, राहत की आस लेकर Delhi HC पहुंचे केजरीवाल
वकील ने कहा कि उन्हें एफआईआर दर्ज करने के लिए बाध्य किया गया था. उन्होंने इसे आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश की. यह स्पष्ट रूप से कर्तव्य की उपेक्षा थी. दोनों व्यक्तियों से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है. जवाब में, बचाव पक्ष के वकील ने गिरफ्तारी के आधार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आधार प्रदान करना अनिवार्य है, खासकर अगर उद्देश्य संभावित साजिश को उजागर करना हो.
उन्होंने कहा कि सरकारी अभियोजक ने कहा कि वह आरोपी नहीं है, लेकिन उन्हें एक गठजोड़ को उजागर करने की जरूरत है. यहां गिरफ्तारी के लिए कोई वैध आधार नहीं है. अधिक से अधिक, यह कर्तव्य की कथित उपेक्षा है. बाद में दोनों संदिग्धों को साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई विशेष अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया. इससे पहले, घोष और मंडल को शनिवार को कोलकाता में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. यह घटनाक्रम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर क्रूर बलात्कार-हत्या मामले को लेकर बढ़ते दबाव के बीच हुआ है.