Advertisement

RG Kar Rape and Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर की हत्या रेप मामले में Kolkata Court आज सुनाएगी फैसला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल

आरजी कर रेप व मर्डर मामले में कलकत्ता की शियालदह कोर्ट में जज अनिर्बाण दास आज फैसला सुनाएंगे. ट्रेनी डॉक्टर के हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को बनाया है. 

Written By Satyam Kumar | Published : January 18, 2025 1:11 PM IST

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त 2024 को एक महिला चिकित्सक की हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था. अब इस मामले में आज को शियालदह अदालत में जज अनिर्बाण दास द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में मुख्य आरोपी सिविक वॉलंटियर संजय रॉय है.

इस मामले में कुल 50 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें मृतक चिकित्सक के पिता, सीबीआई और कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और मृतक के कुछ सहपाठी शामिल हैं. सीबीआई ने जांच के दौरान आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के तत्कालीन ओसी अभिजीत मंडल को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल न होने के कारण उन्हें जमानत मिल गई.

Advertisement

मामले की प्रमुख घटनाक्रम:

9 अगस्त 2024: आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में बलात्कार और हत्या की आशंका जताई गई.

Also Read

More News

10 अगस्त 2024: कोलकाता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक सिविक वॉलंटियरसंजय रॉय को गिरफ्तार किया और घटनास्थल से कई बयोलॉजिकल और डिजिटल साक्ष्य जुटाए.

Advertisement

11 अगस्त 2024: कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने भी गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर को मुख्य आरोपी मानते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल की.

11 नवंबर 2024: मामले में चार्जशीट के आधार पर अदालत में आरोप तय किए गए और सुनवाई प्रक्रिया शुरू हुई.

14 अगस्त 2024: कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में 'महिलाओं की रात' कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसी रात आर.जी. कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं,

6 अक्टूबर 2024: आंतरिक जांच समिति की सिफारिश पर अस्पताल प्रशासन ने यौन उत्पीड़न, धमकी और जबरन वसूली के आरोपों में 10 डॉक्टरों सहित 59 कर्मचारियों को निलंबित किया.

14 नवंबर 2024: अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की छत गिरने की घटना सामने आई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.