Advertisement

CBSE School के छात्रों के लिए टिकट किराए में रियायत कम करने के KSRTC के फैसले पर Kerala HC ने लगाई रोक

Kerala High Court Decision

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की ओर से स्व-वित्तपोषित कॉलेज, गैर सहायता प्राप्त स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंध में 27 फरवरी को जारी ज्ञापन के खंड-4 में कहा गया था कि टिकट किराए का 35 प्रतिशत भुगतान छात्र और 35 प्रतिशत संस्थान के प्रबंधन करेंगे और केवल 30 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

Written By My Lord Team | Published : July 14, 2023 12:05 PM IST

कोच्चि: केरल हाईकोर्ट ने राज्य सड़क परिवहन निगम के उस फैसले पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है जिसमें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों को बस किराए में मिलने वाली छूट में कटौती करने और स्कूल प्रबंधन को टिकट की कीमत के 35 प्रतिशत भुगतान के लिए उत्तरदायी बनाया गया था।

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की ओर से स्व-वित्तपोषित कॉलेज, गैर सहायता प्राप्त स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंध में 27 फरवरी को जारी ज्ञापन के खंड-4 में कहा गया था कि टिकट किराए का 35 प्रतिशत भुगतान छात्र और 35 प्रतिशत संस्थान के प्रबंधन करेंगे और केवल 30 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

Advertisement

याचिकाकर्ता एसोसिएशन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि ज्ञापन "छात्रों को उन संस्थानों के आधार पर वर्गीकृत कर रहा है जिनमें वे पढ़ते हैं और रियायतों की विभिन्न दरों की पेशकश कर रहे हैं।"

Also Read

More News

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार इसके बाद सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों के याचिकाकर्ता संघ की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने केएसआरटीसी के फैसले पर एक माह के लिए रोक लगा दी है। याचिका में ज्ञापन के खंड-चार को रद्द करने की मांग की गई है।

Advertisement

साथ ही केएसआरटीसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग रखी गई है कि जिस संस्थान में छात्र पढ़ रहे हैं, उसके आधार पर बसों में यात्रा करने वाले छात्रों से भेदभाव न किया जाए। अदालत ने केरल सरकार और केएसआरटीसी को भी नोटिस जारी किया और नौ अगस्त को होने वाली सुनवाई में याचिका में किए गए दावों पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।