Advertisement

केरल हाई कोर्ट ने टीडीबी को दिया निर्देश, कहा नकदी दान की गिनती में कोई चूक हुई या नहीं पता लगाएं

बरीमाला सन्निधानम (Sabarimala Sannidhanam) में दो महीने की तीर्थ यात्रा के दौरान पैकेटों में और नकद दान दिया गया था. न्यायमूर्ति अनिल के नरेन्द्रन और न्यायमूर्ति पी जी अजित कुमार की एक पीठ ने उन खबरों के मद्देनजर निर्देश जारी किया.

Written By My Lord Team | Published : January 19, 2023 9:19 AM IST

नई दिल्ली: केरल हाई कोर्ट ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) की सतर्कता शाखा को सबरीमाला सन्निधानम में हालिया तीर्थयात्रा के दौरान दान में मिली नकदी की गिनती में कोई चूक हुई या नहीं, यह पता लगाने और इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

खबर एजेंसी  पीटीआई के मुताबिक, सबरीमाला सन्निधानम (Sabarimala Sannidhanam) में दो महीने की तीर्थ यात्रा के दौरान पैकेटों में और नकद दान दिया गया था. न्यायमूर्ति अनिल के नरेन्द्रन और न्यायमूर्ति पी जी अजित कुमार की एक पीठ ने उन खबरों के मद्देनजर निर्देश जारी किया, जिनमें दावा किया गया है कि प्रसाद या पैकेटों में मिले दान की गिनती नहीं होने के कारण उसमें रखे नोट खराब हो गए और अब वह किसी काम के नहीं रहे.

Advertisement

अदालत ने सबरीमाला के विशेष आयुक्त को एक रिपोर्ट देने को कहा था, जिसमें तीर्थयात्रा के दौरान पहाड़ी मंदिर में कनिका’ (दान/मौद्रिक प्रसाद) की गिनती के संबंध में जानकारी हो. यात्रा 19 जनवरी को सम्पन्न हुई थी. मंदिर 20 जनवरी को बंद रहेगा.

Also Read

More News

विशेष आयुक्त का पक्ष

पीटीआई के अनुसार,  विशेष आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा तीर्थयात्रा के दौरान सबरीमाला सन्निधानम में प्रसाद के कई डिब्बों में भक्तों ने भारी मात्रा में नकदी और सिक्के चढ़ाए हैं. नए भंडारम (कोफर) और पुराने भंडारम में नकदी और पैकेट में मिले दान की गिनती जारी है. ऐसा अनुमान है कि नए भंडारम में जिन सिक्कों की गिनती जारी है, वह 20 जनवरी को मकरविलक्कु उत्सव समाप्त होने पर मंदिर बंद होने तक पूरी नहीं हो पाएगी. जगह की कमी की वजह से सिक्कों को गिनती करने के लिए अन्नधन मंडपम ले जाया जा रहा है.

Advertisement

विशेष आयुक्त ने अदालत को बताया कि वह गिनती का निरीक्षण करेंगे और प्रक्रिया के वर्तमान चरण पर एक और रिपोर्ट दाखिल करेंगे. टीडीबी ने 13 जनवरी को बताया था कि 12 जनवरी तक (जब दो महीने की वार्षिक तीर्थयात्रा जारी थी) मंदिर को 310.40 करोड़ रुपये का दान मिला.