Advertisement

कार्ति चिदंबरम को दिल्ली कोर्ट से मिली जमानत, वीजा के बदले चीनी नागरिक से रिश्वत लेने का है मामला

कार्ति चिदंबरम

चीनी नागरिक को वीजा दिलाने से जुड़े मामले में दिल्ली कोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को जमानत दे दी है.

Written By Satyam Kumar | Published : June 6, 2024 2:36 PM IST

Karti Chidambaram Gets Bail: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है. कार्ति चिदंबरम पर चीनी नागरिकों को वीजा देने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है. कार्ति के पहले सीबीआई ने पहले जांच शुरू की थी, जिसके बाद ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

2011 से जुड़ा है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

2011 में ED ने कार्ति चिदंबरम पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. कार्ति पर 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा. ED ने इस मामले में कार्ति के अलावा तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. मामला 2011 का है, जब देश में यूपीए की सरकार थी और कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केन्द्रीय गृह मंत्री थे. सीबीआई ने भी इस मामले में 50 लाख रूपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद ED ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

Advertisement