Karnataka Sex Scandal Case: SIT हिरासत में भेजे गए एचडी रेवन्ना, Bengaluru Court से नहीं मिली राहत
Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक सेक्स स्केंडल केस में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बेंगलुरू कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) की कस्टडी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को दी है. एचडी रेवन्ना तीन दिनों के लिए SIT की कस्टडी में रहेंगे. मामले में पहले बेंगलुरू कोर्ट ने एचडी रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की जिसके बाद SIT टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. बता दें कि कर्नाटक सेक्स स्केंडल केस में करीब 2900 सेक्स स्केंडल की वीडियो वायरल हुई है जिसे प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता एचडी रेवन्ना से जुड़ा बताया जा रहा है. ये दोनों नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व बेटे हैं. आइये जानते हैं कि कर्नाटक सेक्स स्केंडल मामले में अब तक क्या क्या हुआ है...
SIT को मिली तीन दिनों की हिरासत
बेंगलुरू कोर्ट ने एचडी रेवन्ना को तीन दिनों के लिए SIT हिरासत में भेजा है. वे 8 मई तक SIT की कस्टडी में रहेंगे. एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रविन्द्रकुमार एम कट्टीमनी ने ये फैसला सुनाया है.
मामले में अब दो तक FIR
कर्नाटक सेक्स स्केंडल मामले में अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई है. एक कर्नाटक पुलिस ने तो दूसरा SIT ने की है. SIT ने एचडी रेवन्ना एवं उसके बेटे प्रज्वल रेवन्ना को जांच में सहयोग करने के लिए हाजिर होने को कहा था. SIT ने ये नोटिस उनके घर पर चस्पाया (चिपकाना) था. प्रज्वल रेवन्ना ने जांच में शामिल होने के लिए अतिरिक्त दिनों की मांग की. कहा, वे इस समय शहर में नहीं है. उनके पिता एचडी रेवन्ना ने अंतरिम जमानत की मांग की थी जिसे बेंगलुरू कोर्ट ने खारिज कर दिया. अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद ही SIT ने एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया था.
Also Read
- क्या डीएनए सबूत ने दिलाई प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा? बेंगलुरु कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा, देखें मामले की पूरी टाइमलाइन
- ED के पूर्व अफसर की बढ़ी मुश्किलें! बेंगलुरू कोर्ट ने घूस लेने के आरोपों को पाया सही, सुना दी ये कठोर सजा
- कन्नड़ अभिनेता रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में Bengaluru Court से मिली सशर्त जमानत
एचडी रेवन्ना को क्यों नहीं मिली जमानत?
एडिशनल सिविल व सेशन जज संतोष गुंजन त्रिपाठी ने एचडी रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका को सुना. जज ने राहत देने से इंकार किया.
जज ने कहा,
"मामले में काफी गंभीर आरोप लगे हैं. अदालत को तथ्यों और परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना है. मामले में विक्टिम का पता लगना अभी बाकी है. ऐसे में आरोपी को अंतरिम जमानत देना उचित नहीं होगा."
एचडी रेवन्ना के ऊपर किडनैंपिंग के आरोप लगाए गए हैं. उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना अभी भी गायब हैं. बता दें कि ये कर्नाटक सेक्स स्केंडल विवाद करीब 2900 वीडियो वायरल होने के बाद हुई. ये वीडियो प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता से जुड़ी बताई जा रही है.