President पद की रेस में शामिल होंगे सीनियर एडवोकेट Kapil Sibbal, करीब दो दशक के बाद लडे़ंगे SCBA का चुनाव
Supreme Court Bar Association Election: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 16 मई को होना है. चुनाव का फैसला दो दिन बाद यानि 18 मई को आएगा. इस बार एसोसिएशन का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के एक-तिहाई आरक्षण लागू किया है जिसमें ट्रिजरर का पद विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित है. अब इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए देश के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
दो दशक पहले लड़े थे SCBA का चुनाव
करीब दो दशक पहले भी सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ा था. वह साल 2001-02 के लिए एससीबीए के प्रेसिडेंट बने थे. इससे पहले भी वह दो बार प्रेसिडेंट का चुनाव जीते थे. साल 1995-96 और 1997-98 के दौरान भी वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने थे.
9 मई है आखिरी नॉमिनेशन डेट
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 16 मई को होना है. 9 मई चुनाव की दावेदारी करने वाले अधिवक्ताओं के लिए आखिरी दिन है. ऐसे में आखिरी नॉमिनेशन डेट से पहले कपिल सिब्बल का ये दावा काफी हैरान करने वाला है.
Also Read
- दिल्ली हाईकोर्ट के 70 लॉयर्स को सीनियर एडवोकेट की मान्यता देने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
- पीएमएलए मामले की पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई टली, सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय
- Kapil Sibal: सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों को निजी समारोहों का प्रचार नहीं करना चाहिए, सीनियर एडवोकेट को पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाना नहीं आया राश
महिलाओं के लिए भी खास है SCBA का चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिएशन चुनाव से ठीक पहले बड़ा सौगात दिया है. महिला अधिवक्ताओं के लिए करीब एक-तिहाई सीटों को आरक्षित किया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरी यानी कोषाध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा. इसके अलावा एसोसिएशन की कार्यसमिति के 9 में से 3 सदस्यों के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि महिला आरक्षित सीटों के अलावे भी अन्य सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश का परिपालन पहली बार 16 मई को होने वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में होगा. इस चुनाव के नतीजे 18 मई को आएंगे. चुनाव समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता, राणा मुखर्जी और मीनाक्षी अरोड़ा शामिल है.