Javed Akhtar के खिलाफ Kangana Ranaut द्वारा दायर आपराधिक धमकी मामले में Mumbai Court ने जारी किया समन
मुंबई: (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दायर मामले में गीतकार जावेद अख्तर को समन जारी करते हुए कहा कि आपराधिक धमकी (Criminal Intimidation) के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है। हालांकि अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ वसूली के आरोपों के तहत कोई मामला नहीं बनता है।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर एम शेख ने 24 जुलाई को अख्तर के खिलाफ समन जारी करते हुए उनसे पांच अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।
अभिनेत्री कंगना ने कथित वसूली और अपराधिक धमकी’’ के लिए गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी।
Also Read
- Sheena Bora Murder Case: पीटर मुखर्जी की पूर्व पत्नी शबनम सिंह सहित CBI ने 65 गवाहों के नाम हटाए! इंद्रार्णी मुखर्जी है मुख्य आरोपी
- Actor Azaz Khan की मुश्किलें बढ़ी, बलात्कार मामले में Mumbai Court ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार
- फेक सर्टिफिकेट केस में 'फारूक टकला' को पांच साल की जेल, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में भी आरोपी
अभिनेत्री ने अख्तर के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि अपने एक साथी अभिनेता के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें तथा उनकी बहन रंगोली चंदेल को दुर्भावनापूर्ण इरादे और गलत उद्देश्य से अपने घर बुलाया और फिर उन्हें आपराधिक धमकी दी थी।’’