Advertisement

जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

Patna High Court

जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली, जो गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं, उनका सीजेआई की सिफारिश के बाद पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण हो गया है। जस्टिस पंचोली ने राजभवन में शपथ ली।

Written By Ananya Srivastava | Updated : July 24, 2023 6:21 PM IST

पटना: गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के जज न्यायमूर्ति विपिन मनुभाई पंचोली (Justice Vipin Manubhai Pancholi) ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राजभवन में एक समारोह आयोजित किया गया जहां बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने न्यायमूर्ति पंचोली को शपथ दिलाई।

भारत के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश के बाद उन्हें पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले के वी चंद्रन ने इस साल मार्च में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने न्यायमूर्ति संजय करोल का स्थान लिया था जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था।

Advertisement

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद से पटना में पद खाली था। जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी। वो 2025 में सेवानिवृत होंगे।

Also Read

More News

वहीं, 15 मई को तेलंगाना हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी ने पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है। पहली बार राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Advertisement

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी। राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी।

राजभवन के दरबार हॉल में सोमवार को आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, परिवहन मंत्र शीला कुमारी, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे।