जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
पटना: गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के जज न्यायमूर्ति विपिन मनुभाई पंचोली (Justice Vipin Manubhai Pancholi) ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राजभवन में एक समारोह आयोजित किया गया जहां बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने न्यायमूर्ति पंचोली को शपथ दिलाई।
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश के बाद उन्हें पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले के वी चंद्रन ने इस साल मार्च में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने न्यायमूर्ति संजय करोल का स्थान लिया था जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था।
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद से पटना में पद खाली था। जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी। वो 2025 में सेवानिवृत होंगे।
Also Read
- Patna HC में जज बनने के लिए 5 वकीलों का चयन, CJI की अगुवाई वाली कॉलेजियम ने केन्द्र सरकार को भेजी सिफारिश
- 70वीं BPSC परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप, पटना हाई कोर्ट ने CCTV फुटेज की सुरक्षा का दिया आदेश
- दिव्यांग कर्मचारियों के प्रमोशन में 4% आरक्षण की नीति बनाने का मामला, गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जबाव
वहीं, 15 मई को तेलंगाना हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी ने पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है। पहली बार राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी। राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी।
राजभवन के दरबार हॉल में सोमवार को आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, परिवहन मंत्र शीला कुमारी, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे।