Advertisement

Justice TS Sivagnanam बने कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, एक माह तक रहे Acting CJ

Supreme Court Collegium ने विगत 9 फरवरी को ही Justice TS Sivagnanam को कोलकोता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने को लेकर केन्द्र को सिफारिश भेजी थी. केन्द्र सरकार ने 29 मार्च को पहले इन्हे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया और एक माह बाद अब मुख्य न्यायाधीश के पद की सिफारिश को मंजूरी दी है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 2, 2023 9:39 AM IST

नई दिल्ली: Calcutta High Court के वरिष्ठ जज Justice TS Sivagnanam को Calcutta High Court का पूर्ण मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र की मंजूरी के बाद सोमवार देर शाम राष्ट्रपति द्वारा Justice TS Sivagnanam का नियुक्ति वारंट जारी किया गया.

Advertisement

Justice TS Sivagnanam इस साल 31 मार्च से ही Calcutta High Court के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।

Also Read

More News

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश Justice Prakash Shrivastava के 30 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद से ही वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे.

Advertisement

फरवरी में हुई ​थी सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 फरवरी को ही Justice TS Sivagnanam को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने को लेकर केन्द्र को सिफारिश भेजी थी.

लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में केन्द्र सरकार ने Justice TS Sivagnanam को हाईकोर्ट के पूर्ण मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश को स्वीकर करने की जगह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था.

Justice TS Sivagnanam मूल मद्रास हाईकोर्ट के जज है और वर्तमान में देश की उच्च न्यायपालिका में मद्रास हाईकोर्ट के प्रति​निधित्व के रूप में केवल केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश Justice S Manikumar ही है.

मद्रास हाईकोर्ट को प्रतिनिधित्व देने के लिए ही Justice TS Sivagnanam को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी.

मूल मद्रास हाईकोर्ट के जज

16 सितंबर 1963 को जन्मे Justice TS Sivagnanam ने Loyola College, Chennai से BSc और Madras Law College से LLB करने के बाद सितंबर 1986 में वकील के रूप में पंजीकृत हुए.

करीब 23 वर्ष के वकालत के अनुभव के बाद 31 मार्च 2009 को उन्हे मद्रास हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्ति किया गया. दो साल बाद उन्हे पदोन्नति देते हुए 29 मार्च 2011 को स्थायी ​जज के रूप में नियुक्ति दी गई.

मद्रास हाईकोर्ट में 10 वर्ष तक जज रहने के बाद अक्टूबर 2021 को उन्हे कलकत्ता हाईकोर्ट में जज नियु​क्त किया गया.

Justice TS Sivagnanam इस साल 31 मार्च से Calcutta High Court के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।

मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 15 सितंबर, 2025 तक रहेगा, न्यायपालिका के कानूनविद उन्हे देश की सर्वोच्च अदालत के जज के तौर पर भी देखते है.