Calcutta High Court के Acting Chief Justice बने Justice TS Sivagnanam
नई दिल्ली: Calcutta High Court के वरिष्ठ जज Justice TS Sivagnanam को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन से जारी हुए नियुक्ति वारंट के अनुसार Justice TS Sivagnanam 31 मार्च से कलकत्ता हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे.
गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश Justice Prakash Shrivastava करीब डेढ वर्ष के कार्यकाल के बाद गुरूवार को 30 मार्च को सेवानिवृत हो रहे है.
Also Read
- क्या कंज्यूमर फोरम को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अधिकार है? लोन पर ट्रैक्टर खरीदने के मामले में Calcutta HC ने बताया
- सिर्फ एक या और भी लोग इसमें शामिल हैं? RG KAR Rape Case में कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को साफ बताने को कहा
- जज को परेशान करनेवाले 21 वकीलों की मुश्किलें बढ़ी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने जारी अवमानना नोटिस
मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विगत 9 फरवरी को ही Justice TS Sivagnanam को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने को लेकर केन्द्र को सिफारिश भेजी थी.
केन्द्र सरकार ने गुरूवार को Justice TS Sivagnanam को हाईकोर्ट के पूर्ण मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश को स्वीकर करने की जगह फिलहाल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.
Justice TS Sivagnanam मूल मद्रास हाईकोर्ट के जज है और वर्तमान में देश की उच्च न्यायपालिका में मद्रास हाईकोर्ट के प्रतिनिधित्व के रूप में केवल केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश Justice S Manikumar ही है.
मद्रास हाईकोर्ट को प्रतिनिधित्व देने के लिए ही Justice TS Sivagnanam को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी.
मूल मद्रास हाईकोर्ट के जज
16 सितंबर 1963 को जन्मे Justice TS Sivagnanam ने Loyola College, Chennai से BSc और Madras Law College से LLB करने के बाद सितंबर 1986 में वकील के रूप में पंजीकृत हुए.
करीब 23 वर्ष के वकालत के अनुभव के बाद 31 मार्च 2009 को उन्हे मद्रास हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्ति किया गया. दो साल बाद उन्हे पदोन्नति देते हुए 29 मार्च 2011 को स्थायी जज के रूप में नियुक्ति दी गई.
मद्रास हाईकोर्ट में 10 वर्ष तक जज रहने के बाद अक्टूबर 2021 को उन्हे कलकत्ता हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया.